Street Profits Becomes Champions: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के अंत में फैंस को सरप्राइज मिला। बता दें, ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट में चौंकाने वाला टाइटल चेंज देखने को मिला और WWE स्टार्स ने चैंपियन बनते हुए 4 साल का सूखा खत्म कर लिया। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (मोंटेज फोर्ड-एंजेलो डॉकिन्स) ने Royal Rumble 2025 में हील के रूप में रिटर्न के बाद DIY पर अटैक करते हुए WWE टैग टीम चैंपियनशिप हासिल करने के इरादे जाहिर कर दिए थे। इसके बाद से ही स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स टाइटल पिक्चर का हिस्सा बने हुए थे। इस हील टीम को आखिरकार इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में DIY के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिल गया।
जैसा कि उम्मीद थी, यह बेहतरीन मुकाबला साबित हुआ। DIY ने मैच में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को कड़ी चुनौती दी और कुछ मौकों पर ऐसा लगा कि वो जीत हासिल करके टाइटल रन जारी रखेंगे। हालांकि, मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिन्स ने मैच की पकड़ छूटने नहीं दी। अंत में, DIY के जॉनी गार्गानो ने गलती से अपने साथी टॉमैसो चैम्पा को सुपरकिक जड़कर धराशाई कर दिया। एंजेलो ने इसका फायदा उठाकर जॉनी पर अटैक करके मोंटेज को टैग दिया। इसके बाद फोर्ड ने टॉप रोप से गार्गानो को फ्रॉग स्प्लैश देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। इसके साथ ही स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स नए WWE टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं।
स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने इस हफ्ते SmackDown से पहले WWE में टैग टीम टाइटल्स आखिरी बार कब होल्ड किया था?
स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स बेहतरीन टैग टीम है, हालांकि, ये दोनों टाइटल्स के मामले में पिछले कई सालों से संघर्ष करते हुई दिखाई दी थी। इस हफ्ते SmackDown में WWE टैग टीम चैंपियन बनने से पहले स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को टाइटल जीते हुए करीब 4 साल हो गए थे। बता दें, डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड ने जनवरी 2021 में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स से SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली थी। इसके बाद से ही मोंटेज फोर्ड-एंजेलो डॉकिन्स कोई टैग टाइटल नहीं जीत पाए थे। हालांकि, मोंटेज-एंजेलो मौजूदा समय में WWE टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं और देखना रोचक होगा कि ये दोनों कितने लंबे समय तक टाइटल होल्ड कर पाते हैं।