SmackDown Things Subtly Told (21 March 2025): WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी हुई। इस वजह से उनके दो कट्टर दुश्मन सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस भी ब्लू ब्रांड में नज़र आए। इसके अलावा SmackDown में कुछ बेहतरीन मुकाबले भी देखने को मिले। साथ ही, भविष्य से जुड़े कई संकेत भी दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- WWE SmackDown में नेओमी को हील के रूप में बड़ा पुश मिल सकता है
नेेओमी का जेड कार्गिल के मिस्ट्री हमलावर के रूप में खुलासा हुआ था और इस वजह से वो हील बन चुकी हैं। बता दें, जेड ने इस हफ्ते SmackDown में लिव मॉर्गन के खिलाफ मैच लड़ा। नेओमी इस मुकाबले में दखल देकर ना केवल कार्गिल की हार का कारण बनीं बल्कि जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत भी खराब कर दी। इस दौरान नेओमी काफी खतरनाक लगी थीं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि WWE का शायद नेओमी को हील के रूप में बड़ा पुश देने का प्लान है।
4- WWE SmackDown में एलए नाइट से शायद यूएस टाइटल नहीं जीत पाएंगे ब्रॉन स्ट्रोमैन
WWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन का यूएस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच में जेकब फाटू से सामना हुआ। ब्रॉन को सोलो सिकोआ द्वारा किए अटैक की वजह से DQ के जरिए जीत मिली। अब स्ट्रोमैन को मुकाबले की शर्त के अनुसार अगले हफ्ते SmackDown में एलए नाइट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच मिलेगा। देखा जाए तो नाइट को यूएस चैंपियन बने हुए अभी कुछ ही समय हुआ है। इस वजह से कंपनी मॉन्स्टर अमंग मैन को फिलहाल शायद ही यूएस चैंपियन बनाएंगी और उन्हें एलए नाइट के खिलाफ टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ सकता है।
3- क्या WWE SmackDown में नए ब्लडलाइन को छोड़ देंगे जेकब फाटू?
जैसा कि हमने बताया कि जेकब फाटू SmackDown में सोलो सिकोआ के कारण यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने से चूक गए। देखा जाए तो सोलो की वापसी के बाद से ही उनकी जेकब के साथ टेंशन देखने को मिल रही है। फाटू इस हफ्ते SmackDown में यूएस टाइटल मैच में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद निराश लगे। यही नहीं, समोअन वेयरवुल्फ बैकस्टेज सिकोआ से बहस करने के बाद अकेले वहां से चले गए थे। जेकब फाटू शायद नए ब्लडलाइन में रहकर तंग आ चुके हैं और वो आने वाले समय में इस फैक्शन को छोड़ने का फैसला कर सकते हैं।
2- रैंडी ऑर्टन अपना बदला WWE WrestleMania में ले सकते हैं
रैंडी ऑर्टन वापसी के बाद से ही केविन ओवेंस से बदला लेने के मूड में दिख रहे हैं। केविन ने इस हफ्ते रैंडी से एक बार फिर दोस्ती करने की कोशिश की। हालांकि, ऑर्टन इसके लिए तैयार नहीं हुए और ओवेंस को WrestleMania को लेकर धमकी दे दी। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ग्रैंडेस्ट शो के लिए मैच ऑफिशियल कर दिया गया है। इस बात की काफी संभावना है कि रैंडी ऑर्टन इस मुकाबले में केविन ओवेंस को हराकर अपना बदला ले सकते हैं। यही नहीं, ऑर्टन, ओवेंस को पंट किक लगाकर लंबे समय के लिए ब्रेक पर भेजने की कोशिश कर सकते हैं।
1- क्या WWE WrestleMania में रोमन रेंस को पॉल हेमन से मिलेगा बड़ा धोखा?
WWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रॉल से पहले रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान पंक ने रोमन को ब्लू ब्रांड में लाने के लिए पॉल हेमन को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही सीएम ने हेमन से मिले फेवर का भी जिक्र किया। यह चीज इस बात का इशारा है कि बेस्ट इन द वर्ल्ड WWE में पॉल को रेंस से अलग करना चाहते हैं। देखा जाए तो सीएम पंक के हेमन के साथ रिश्ते भी अच्छे हैं इसलिए संभव है कि वो दिग्गज को अपने साथ आने के लिए मना सकते हैं। अगर ऐसा है तो WrestleMania 41 में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच के दौरान पॉल हेमन, रोमन रेंस की हार का कारण बनते हुए उन्हें धोखा दे सकते हैं और पंक की टीम जॉइन कर सकते हैं।