WWE SmackDown Things Subtly Told (23 August 2024): WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में बैश इन बर्लिन (Bash In Berlin) का बिल्ड-अप जारी रहा। वहीं, रोमन रेंस (Roman Reigns) की अनुपस्थिति में ब्लडलाइन ने काफी बवाल मचाया। साथ ही, ब्लू ब्रांड में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले और भविष्य से जुड़ी कुछ बड़ी चीज़ें टीज़ की गईं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।5- WWE Bash In Berlin में बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postबियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल और नेओमी ने इस हफ्ते SmackDown में टैग टीम मैच में एल्बा फायर, आईला डौन और ब्लेयर डेवनपोर्ट को हराया। इसके साथ ही शो में Bash In Berlin के लिए ब्लेयर और कार्गिल vs फायर और डौन के विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया। इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले टाइटल मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था।हालांकि, संभव है कि बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल इस बार पूरी तैयारी के साथ आएंगी। देखा जाए तो यह टीम मौजूदा चैंपियंस से ज्यादा ताकतवर भी है। यही कारण है कि बियांका और जेड के Bash In Berlin में एल्बा फायर और आईला डौन को हराकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने की संभावना लग रही है।4- क्या WWE सुपरस्टार लोगन पॉल देंगे एलए नाइट के यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज का जवाब? View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट ने इस हफ्ते SmackDown में सैंटोस इस्कोबार को हराकर अपनी यूएस चैंपियनशिप रिटेन की। एलए ने मुकाबले के बाद बैकस्टेज कहा कि वो अगले हफ्ते यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज देने वाले हैं। याद दिला दें, नाइट ने SummerSlam में लोगन पॉल से यूएस टाइटल जीता था।हार के बाद से ही सोशल मीडिया स्टार ने WWE से दूरी बना रखी है। संभव है कि लोगन अपना टाइटल वापस हासिल करने के लिए मेगास्टार के यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज का जवाब दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि पॉल मुकाबले में एलए नाइट को हराकर एक बार फिर यूएस चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।3- WWE SmackDown में जेकब फाटू को टैग टीम डिवीजन से बांधकर नहीं रखना चाहती हैजेकब फाटू WWE में डेब्यू के बाद से ही लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए आए हैं। उन्होंने साबित किया है कि वो बड़े सिंगल्स स्टार बनने की क्षमता रखते हैं। यही कारण है कि उन्हें टामा टोंगा के साथ मिलकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतते हुए देखना हैरान कर देने वाला पल था।हालांकि, कंपनी ने इस हफ्ते SmackDown में अपनी गलती ठीक कर दी। बता दें, ब्लू ब्रांड में सोलो सिकोआ ने जेकब फाटू को अपनी टैग टीम चैंपियनशिप टांगा लोआ को देने को कहा। इस चीज़ के जरिए साबित हो चुका है कि कंपनी जेकब को टैग टीम डिवीजन से बांधकर नहीं रखना चाहती है और वो जल्द ही अपना पहला सिंगल्स मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।2- WWE में केविन ओवेंस का हील टर्न ज्यादा दूर नही हैकेविन ओवेंस को Bash In Berlin में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। ग्रेसन ने इस हफ्ते SmackDown में दावा किया कि केविन, कोडी रोड्स को धोखा दे सकते हैं। बता दें, ओवेंस ने ब्लू ब्रांड में हुए ब्रॉल के दौरान कोडी पर गलती से हमला भी कर दिया था।यही नहीं, मेन इवेंट में प्राइजफाइटर ने अमेरिकन नाईटमेयर पर अटैक करने के संकेत दिए थे। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि केविन ओवेंस का हील टर्न ज्यादा दूर नहीं है। संभावना ज्यादा है कि केविन Bash In Berlin में कोडी रोड्स के खिलाफ हार के बाद उनपर धोखे से हमला करके हील टर्न ले सकते हैं।1- WWE में सोलो सिकोआ के टाइटल मैच में एक बार फिर दखल देंगे रोमन रेंस? View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ ने इस हफ्ते SmackDown में ऐलान किया कि वो कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस मैच के विजेता के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ेंगे। सोलो ने इस दौरान यह भी दावा किया कि रोमन रेंस वापस नहीं आएंगे। हालांकि, रोमन जरूर सिकोआ के अगले टाइटल मैच में दखल देने वाले हैं।ट्राइबल चीफ को भी यह बात काफी अच्छे से पता है। जेकब फाटू नाम के खतरे को देखते हुए रोमन रेंस इस बार शायद अकेले नहीं आएंगे। संभावना ज्यादा है कि रोमन WWE में अगली बार जिमी उसो के साथ वापसी करके सोलो सिकोआ को चैंपियन बनने से रोक सकते हैं।