SmackDown Surprises Can Happen: WWE SmackDown का सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के लिए पहले ही कुछ बड़े ऐलान किए जा चुके हैं। इसके साथ ही ब्लू ब्रांड में खूंखार ब्लडलाइन मेंबर का सिंगल्स मैच में डेब्यू होने वाला है। कंपनी Survivor Series के बिल्ड-अप का सही तरह अंत करने के लिए इसमें कुछ सरप्राइज भी बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।
5- WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा पर हमला करने के चक्कर में उनका बुरा हाल हो सकता है
एंड्राडे ने पिछले हफ्ते शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। अब इस हफ्ते SmackDown में इन दोनों का मुकाबला होने वाला है। संभावना ज्यादा है कि नाकामुरा यह मैच जीत सकते हैं। देखा जाए तो शिंस्के वापसी के बाद से ही यूएस चैंपियन एलए नाइट पर हमला करते आए हैं और इन दोनों के बीच Survivor Series के लिए मैच बुक कर दिया गया है।
संभव है कि नाइट ब्लू ब्रांड में शिंस्के नाकामुरा के मैच के बाद उनपर हमला करने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, शिंस्के इस तरह की चीजों के लिए पहले से ही तैयार होते हैं। अगर एलए SmackDown में नाकामुरा पर हमला करने की कोशिश करते हैं तो वो उनकी आंखों में मिस्ट थूककर उनका बुरा हाल कर सकते हैं।
4- WWE SmackDown में लैश लैजेंड विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट मैच में मिस्ट्री सुपरस्टार हो सकती हैं
WWE SmackDown में इस हफ्ते विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड में जेड कार्गिल vs पाइपर निवेन vs मीचीन का ट्रिपल थ्रेट मैच होना था। हालांकि, जेड ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में किसी शख्स द्वारा किए खतरनाक हमले की वजह से लंबे समय के लिए एक्शन से दूर हो चुकी हैं। अब मैच में उनकी जगह मिस्ट्री स्टार को शामिल किया जाएगा।
ऐसा लग रहा है कि यह मिस्ट्री सुपरस्टार लैश लैजेंड हो सकती हैं। लैश अच्छी रेसलर हैं और वो पहले भी ब्लू ब्रांड में कम्पीट करते हुए दिखाई दे चुकी हैं। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि लैजेंड मुकाबला जीतकर विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में प्रवेश कर पाती हैं या नहीं।
3- WWE SmackDown में कोडी रोड्स vs कार्मेलो हेज मैच से दूरी बनाए रख सकते हैं केविन ओवेंस
कोडी रोड्स की पिछले हफ्ते SmackDown में कार्मेलो हेज से बैकस्टेज झड़प हुई थी। अब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच नॉन-टाइटल मैच बुक कर दिया गया है। देखा जाए तो कोडी की मौजूदा समय में केविन ओवेंस से कट्टर दुश्मनी देखने को मिल रही है। इस वजह से कईयों का मानना है कि केविन ओवेंस का मुकाबला में दखल हो सकता है।
बता दें, केविन को Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। इस इवेंट के आयोजन में अभी काफी समय है। यही कारण है कि कंपनी SmackDown में ओवेंस को कोडी vs कार्मेलो हेज मैच से दूर रख सकती है। वहीं, Survivor Series के बाद केविन ओवेंस vs रोड्स मैच को सही तरह बिल्ड किया जाना शुरू हो सकता है।
2- WWE SmackDown में WarGames एडवांटेज मैच में जे उसो को आसानी से हरा सकते हैं जेकब फाटू
जेकब फाटू को SmackDown में WarGames एडवांटेज मैच में जे उसो का सामना करना है। जेकब को डेब्यू के बाद से ही काफी ताकतवर दिखाया जा रहा है। यही नहीं, यह फाटू का मेन रोस्टर में डेब्यू सिंगल्स मैच होने वाला है। यही कारण है कि कंपनी इस मुकाबले को समोअन वेयरवुल्फ के लिए खास बनाना चाहेगी।
इस वजह से जेकब फाटू को एकतरफा मुकाबले में जे उसो को आसानी से हराने के लिए बुक किया जा सकता है। बता दें, जेकब के एडवांटेज मैच जीतने पर हील टीम के किसी मेंबर को केज से सबसे पहले मेंस WarGames मुकाबले में एंट्री करने का मौका दिया जाएगा। यह रोमन रेंस के ग्रुप के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा।
1- WWE SmackDown में रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच मनमुटाव और भी बढ़ सकता है
पॉल हेमन ने सीएम पंक को रोमन रेंस के मेंस WarGames मैच का 5वां मेंबर बनाया था। रोमन यह देखकर खुद हैरान रह गए थे और शायद वो हेमन के इस निर्णय से खुश नहीं हैं। अब इस हफ्ते रेंस और पंक की बातचीत होने वाली है और इसका मकसद इन दोनों के बीच मनमुटाव खत्म कराना है।
सीएम पंक ने पिछले हफ्ते ही साफ कर दिया था कि वो पॉल हेमन की वजह से मेंस WarGames मैच लड़ने वाले हैं। जब रोमन रेंस ने पॉल को अपना वाइजमैन बताया था तो पंक ने इस चीज को लेकर उनपर तंज भी कसा था। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि SmackDown में रोमन-सीएम की बातचीत बहस में बदल सकती है और इन दोनों के बीच मनमुटाव और भी बढ़ सकता है।