SmackDown Things Subtly Told (31 January 2025): WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए आखिरकार रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2025 के बिल्ड-अप का अंत हो गया। सीएम पंक (CM Punk) ब्लू ब्रांड में Royal Rumble को हाइप करते हुए नज़र आए लेकिन अधिकतर बड़े स्टार्स ने इस शो से दूरी बनाए रखी। SmackDown में कुछ अच्छे मुकाबले जरूर देखने को मिले। इसके साथ ही भविष्य से जुड़े कुछ संकेत भी दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- क्या नाया जैक्स को SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ WWE विमेंस टाइटल के लिए मिलेगा रीमैच?
नाया जैक्स कई हफ्ते पहले SmackDown में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन की वजह से टिफनी स्ट्रैटन के हाथों WWE विमेंस चैंपियनशिप हार गई थीं। बता दें, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन का इंटरव्यू लिया गया। इस सैगमेंट के दौरान कैंडिस लेरे का दखल देखने को मिला था।
जल्द ही, नाया जैक्स ने आकर टिफनी पर जबरदस्त हमला कर दिया। संभव है कि नाया आने वाले समय में भी स्ट्रैटन को टारगेट करना जारी रख सकती हैं। इस वजह से जैक्स को Royal Rumble के बाद टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए रीमैच दिया जा सकता है।
4- टामा टोंगा-जेकब फाटू SmackDown में WWE टैग टीम चैंपियनशिप के पीछे जा सकते हैं
सोलो सिकोआ ने मौजूदा समय में SmackDown से दूरी बना रखी है। उनकी अनुपस्थिति में जेकब फाटू और टामा टोंगा ने ब्लू ब्रांड में बवाल मचाना जारी रखकर दवाब बनाया हुआ है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में टामा टोंगा बैकस्टेज WWE टैग टीम चैंपियनशिप को घूरते हुए दिखाई दिए।
इस वजह से टामा और जेकब फाटू के जल्द ही इस टाइटल के पीछे जाने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। बता दें, ये दोनों ब्लू ब्रांड में पहले भी WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतते हुए दिखाई दे चुके हैं। हालांकि, इन दोनों का टैग टाइटल के पीछे जाना बिल्कुल भी सही नहीं रहेगा और कंपनी को जेकब को सिंगल्स मॉन्स्टर के रूप में पुश करना जारी रखना चाहिए।
3- क्या जिमी उसो को WWE SmackDown में आखिरकार सिंगल्स रेसलर के रूप में बड़ा पुश दिया जाएगा?
द उसोज़ WWE SmackDown में बहुत बड़ी टीम हुआ करती थी। हालांकि, ब्लडलाइन में दरार पड़ने के बाद जे उसो ने इस फैक्शन का साथ छोड़ते हुए अपने भाई जिमी उसो के साथ टीम का अंत कर दिया था। इसके बाद से ही मेन इवेंट जे बहुत बड़े सिंगल्स स्टार बन चुके हैं।
जिमी को भी मौजूदा समय में सिंगल्स स्टार के रूप में बुक किया जा रहा है लेकिन उन्हें सिंगल्स मैचों में लगातार हार मिल रही थी। जिमी उसो ने इस हफ्ते SmackDown में कार्मेलो हेज को हराते हुए अपनी इस शर्मनाक स्ट्रीक का अंत कर दिया। इसके बाद से ही यह सवाल खड़ा होता है कि क्या आखिरकार जिमी के सिंगल्स रेसलर के रूप में बड़े पुश की शुरूआत होने वाली है।
2- क्या डेमियन प्रीस्ट को WWE SmackDown का नया फेस बनाया जाने वाला है?
डेमियन प्रीस्ट को पिछले हफ्ते SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। डेमियन ने ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद कार्मेलो हेज को हराया था और बैकस्टेज कोडी रोड्स के खिलाफ फ्यूचर फिउड भी टीज़ किया था। वहीं, प्रीस्ट इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में नए ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी की शुरूआत करके उनकी हालत खराब करते हुए दिखाई दिए।
इसके बाद डेमियन प्रीस्ट ने एलए नाइट के साथ मिलकर जेकब फाटू-टामा टोंगा की खतरनाक जोड़ी को हराया। ये सारी चीजें इस बात का संकेत हो सकती है कि डेमियन को SmackDown का नया फेस बनाया जाने वाला है। अगर ऐसा है तो प्रीस्ट को भविष्य में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए भी बुक किया जा सकता है।
1- क्या WWE दिग्गज सीएम पंक को Royal Rumble मैच जीतने से रोकेंगे केविन ओवेंस?
WWE SmackDown में इस हफ्ते सीएम पंक नज़र आकर केविन ओवेंस के साथ सैगमेंट का हिस्सा बने। इस दौरान पंक और ओवेंस ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। यही नहीं, इन दोनों सुपरस्टार्स ने मैच भी टीज़ करते हुए संभावित मुकाबले में एक-दूसरे को हराने का दावा किया।
वहीं, केविन ने यह भी कह दिया कि बेस्ट इन द वर्ल्ड के Royal Rumble मैच हारने पर उन्हें काफी खुशी होगी। देखा जाए तो केविन ओवेंस अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। सीएम पंक भी उनके एक तरह से दुश्मन बन चुके हैं। इस वजह से संभव है केविन Royal Rumble मैच में दखल देकर उन्हें विजेता बनने से रोक सकते हैं।