SmackDown Things Subtly Told (4 April 2025): WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड का दिलचस्प तरीके से अंत हुआ। बता दें, ब्लू ब्रांड के शो के अंत में रोमन रेंस (Roman Reigns) को ना केवल दिग्गज से धोखा मिला बल्कि उनपर अटैक भी हुआ। इसके अलावा जेकब फाटू (Jacob Fatu) के WrestleMania के लिए बड़े टाइटल मैच का ऐलान हुआ। इसके साथ ही रैंडी ऑर्टन का ग्रैंडेस्ट शो में होने वाला मुकाबला कैंसिल कर दिया गया। यही नहीं, SmackDown में भविष्य से जुड़े कुछ संकेत भी दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- WWE WrestleMania 41 में नेओमी की हालत खराब हो सकती है
WWE SmackDown में इस हफ्ते जेड कार्गिल द्वारा नेओमी पर हुए अटैक के बाद निक एल्डिस ने इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 41 में मैच बुक कर दिया। देखा जाए तो जेड को नेओमी के अटैक की वजह से महीनों तक एक्शन से दूर रहना पड़ा था। इस वजह से कार्गिल का हील स्टार के प्रति गुस्सा काफी बढ़ चुका है। ऐसा लग रहा है कि जेड कार्गिल WrestleMania में मैच के दौरान नेओमी पर खतरनाक हमला करके उनकी हालत खराब करते हुए अपना गुस्सा उतार सकती हैं। यही कारण है कि ग्रैंडेस्ट शो में हील स्टार की हार की काफी संभावना है।
4- क्या रे फीनिक्स को WWE में बड़ा पुश दिया जाएगा?
WWE ने इस हफ्ते SmackDown में रे फीनिक्स का शानदार अंदाज में डेब्यू कराया। बता दें, रे को ब्लू ब्रांड में डेब्यू के बाद सिंगल्स मैच में नाथन फ्रेज़र का सामना करने का मौका मिला। फीनिक्स इस मुकाबले में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर फ्रेज़र को हराने में कामयाब रहें। इस मैच के जरिए रे फीनिक्स ने दिखाया कि वो कितने बेहतरीन रेसलर हैं। संभव है कि WWE फीनिक्स को डेब्यू पर शानदार परफॉर्मेंस का ईनाम देते हुए उन्हें बड़ा पुश देने का फैसला कर सकती है।
3- रैंडी ऑर्टन को WWE WrestleMania 41 में नया प्रतिद्वंदी मिल सकता है
रैंडी ऑर्टन को WrestleMania 41 में कट्टर दुश्मन केविन ओवेंस के खिलाफ मैच लड़ना था। हालांकि, केविन को नेक इंजरी होने की वजह से मुकाबले को कैंसिल कर दिया गया है। रैंडी SmackDown में हुए इस ऐलान से खुश नहीं थे और उन्होंने जनरल मैनेजर निक एल्डिस को RKO दे दिया था। ऐसा लग रहा है कि ऑर्टन ग्रैंडेस्ट स्टेज पर हर हाल में मैच लड़ना चाहते हैं। संभव है कि वाइपर मुकाबला पाने के लिए SmackDown के आने वाले शोज में बवाल मचाना जारी रख सकते हैं। इसके बाद निक द्वारा रैंडी ऑर्टन को WrestleMania में नया प्रतिद्वंदी दिया जा सकता है।
2- जेकब फाटू शायद WrestleMania 41 में यूएस चैंपियन नहीं बन पाएंगे
जेकब फाटू ने इस हफ्ते SmackDown में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया। इस मुकाबले की शर्त के अनुसार जेकब का WrestleMania 41 में एलए नाइट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया गया है। देखा जाए तो फाटू खतरनाक रेसलर हैं और वो नाइट की बादशाहत खत्म करने की क्षमता रखते हैं। हालांकि, समोअन वेयरवुल्फ ने मौजूदा समय में नए ब्लडलाइन (सोलो सिकोआ-टामा टोंगा) से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। जेकब फाटू की अक्सर सोलो से नोंक-झोंक देखने को भी मिलती है। ऐसा लग रहा है कि सिकोआ WrestleMania में जेकब को यूएस चैंपियन बनने से रोककर उनके साथ आखिरकार दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं।
1- क्या रोमन रेंस WWE में हील टर्न लेने वाले हैं?
सीएम पंक ने इस हफ्ते SmackDown में अपना फेवर मांगते हुए खुलासा किया कि पॉल हेमन WrestleMania 41 में उनके कॉर्नर में मौजूद रहेंगे। रोमन रेंस ने पॉल को यह फेवर नहीं मानने का ऑर्डर दिया लेकिन दिग्गज ने अपने ट्राइबल चीफ की बात मानने से इंकार कर दिया। इस वजह से रोमन को गुस्सा आ गया, हालांकि, इससे पहले वो कुछ कर पाते, पंक ने उनपर अटैक कर दिया। देखा जाए तो रेंस को दिग्गज का उनका साथ छोड़ना पसंद नहीं आया है। यही कारण है कि ट्राइबल चीफ अपना आपा खोते हुए हील टर्न लेते हैं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।