WWE SmackDown Things Subtly Told: WWE Bad Blood से पहले SmackDown का आखिरी एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) समेत कई बड़े दिग्गज दिखाई नहीं दिए। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में एजे स्टाइल्स की वापसी और कुछ बेहतरीन मैच जरूर देखने को मिले। साथ ही, भविष्य से जुड़ी कुछ बड़ी चीज़ें टीज़ की गईं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- कार्मेलो हेज WWE SmackDown में एलए नाइट से शायद यूएस चैंपियनशिप नहीं जीत पाएंगे
एलए नाइट ने इस हफ्ते SmackDown में कार्मेलो हेज को यूएस चैंपियनशिप मैच पाने के लिए एजे स्टाइल्स को हराने को कहा। कार्मेलो को एजे के चोटिल होने की वजह से उनके खिलाफ विजेता घोषित किया गया था। संभव है कि इस जीत की वजह से हेज को आने वाले समय में यूएस चैंपियनशिप मिल सकता है।
हालांकि, मेगास्टार को मौजूदा समय में यूएस चैंपियन के रूप में काफी ताकतवर दिखाया जा रहा है। वहीं, कार्मेलो हेज की जीत-हार का हालिया रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। यही कारण है कि कार्मेलो को एलए नाइट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच मिलने पर करारी हार झेलनी पड़ सकती है।
4- WWE Bad Blood में नाया जैक्स को टिफनी स्ट्रैटन से धोखा मिल सकता है
इस हफ्ते SmackDown में बेली ने नाया जैक्स को कहा कि टिफनी स्ट्रैटन उनके खिलाफ Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नई WWE विमेंस चैंपियन बन सकती हैं। टिफनी ने शो में हुए ब्रॉल के बाद नाया के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के संकेत भी दिए थे। स्ट्रैटन ने बैकस्टेज जरूर जैक्स को धोखा नहीं देने का दावा किया था।
हालांकि, नाया जैक्स काफी समय से टिफनी स्ट्रैटन के साथ बुरा व्यवहार कर रही हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि टिफनी Bad Blood में नाया को धोखा देकर उनके खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर सकती हैं। अगर स्ट्रैटन कॉन्ट्रैक्ट कैश इन के बाद मैच जीत जाती हैं तो वो मेन रोस्टर में पहली बार चैंपियन बनने के साथ ही इतिहास रच देंगी।
3- WWE का फिलहाल ब्लडलाइन से टैग टीम चैंपियनशिप वापस लेने का कोई इरादा नहीं है
ब्लडलाइन (टामा टोंगा और टांगा लोआ) ने SmackDown में ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच में DIY और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। इन दोनों बेबीफेस टीमों के पास इस मुकाबले को जीतकर नया चैंपियन बनने का शानदार मौका था। DIY और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स मैच में टोंगा ब्रदर्स के खिलाफ टीम के रूप में भी काम करते हुए दिखाई दिए।
इसके बावजूद हील स्टार्स यह मैच जीतकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन करने में कामयाब रहे। यही नहीं, टामा टोंगा और टांगा लोआ ने यह मुकाबला जीतने के लिए ब्लडलाइन की मदद भी नहीं ली। यह चीज़ दर्शाती है कि कंपनी का टोंगा ब्रदर्स से अभी टाइटल लेने का कोई इरादा नहीं है।
2- क्या एजे स्टाइल्स WWE से एक बार फिर ब्रेक पर जाने वाले हैं?
एजे स्टाइल्स की इस हफ्ते SmackDown के जरिए आखिरकार वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद उन्होंने सिंगल्स मैच में कार्मेलो हेज का सामना किया था। हालांकि, एजे यह मैच लड़ते वक्त चोटिल हो गए और इस वजह से रेफरी को मुकाबले को रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
इसके साथ ही कार्मेलो को मैच का विजेता घोषित किया गया था। ऐसा लग रहा है कि स्टाइल्स को घुटने में चोट आई है। बता दें, फिनॉमिनल वन मैच के बाद चलने में काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे। अगर उनकी चोट गंभीर है तो उन्हें एक बार फिर ब्रेक पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
1- WWE Bad Blood में रोमन रेंस के मैच में मिलेगा सरप्राइज?
WWE ने इस हफ्ते SmackDown में आधिकारिक तौर पर ऐलान किया कि Bad Blood में रोमन रेंस-कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ-जेकब फाटू मैच मेन इवेंट में देखने को मिलने वाला है। पारंपरिक तौर पर सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर के हैल इन ए सैल मैच को इस शो के मेन इवेंट में कराना चाहिए था। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE ने Bad Blood में रोमन के मैच को लेकर बड़ा सरप्राइज तैयार किया है।
शायद यही कारण है कि पंक vs ड्रू मैच को मेन इवेंट में नहीं कराने का फैसला किया गया है। ऐसा लग रहा है कि इस मुकाबले के दौरान जिमी उसो, पॉल हेमन, द रॉक जैसे सुपरस्टार्स की वापसी हो सकती है। यही नहीं, इस टैग टीम मैच के दौरान किसी सुपरस्टार को अपने साथी से धोखा मिल सकता है।