5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं 

WWE SmackDown, Roman Reigns, Cody Rhodes, Solo Sikoa,
WWE SmackDown में रोमन रेंस की होगी वापसी? (Photo: WWE.com)

WWE SmackDown Surprises Can Happen: WWE SmackDown का इस हफ्ते Bash In Berlin के बाद पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के लिए कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का बड़ा सैगमेंट बुक कर दिया गया है। इसके साथ ही शो में ब्लडलाइन का बड़ा मैच भी होना है। कंपनी ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में कुछ सरप्राइज भी बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE SmackDown में नाया जैक्स से रीमैच की मांग कर सकती हैं बेली

नाया जैक्स ने पिछले हफ्ते SmackDown में मीचीन को स्ट्रीट फाइट मैच में हराते हुए WWE विमेंस चैंपियनशिप रिटेन की थी। इस मुकाबले के दौरान बेली की वापसी देखने को मिली थी और उनकी टिफनी स्ट्रैटन के साथ फाइट हुई थी। बता दें, नाया ने SummerSlam में रोल मॉडल से ही विमेंस टाइटल जीता था।

देखा जाए तो बेली इस चैंपियनशिप को दोबारा हासिल करना चाहेंगी। यही कारण है कि वो इस हफ्ते SmackDown में जैक्स से टाइटल के लिए रीमैच की मांग कर सकती हैं। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि मौजूदा WWE विमेंस चैंपियन अपनी दुश्मन के खिलाफ रीमैच लड़ने के लिए तैयार होती हैं या नहीं।

4- जियोवानी विंची WWE SmackDown में किसी सुपरस्टार पर हमला करके पहले फिउड की शुरूआत कर सकते हैं

जियोवानी विंची को WWE टीवी पर नज़र आए हुए कई महीने बीत चुके हैं। कंपनी वीडियो पैकेज के जरिए ब्लू ब्रांड में उनकी वापसी हाइप कर रही थी। जियोवानी की इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए लंबे समय बाद टीवी पर वापसी होने वाली है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी के पास उनके लिए बड़े प्लान हैं।

देखा जाए तो विंची ब्लू ब्रांड में वापसी के बाद अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। यही कारण है कि पूर्व इम्पीरियम मेंबर इस हफ्ते SmackDown में रिटर्न के बाद किसी सुपरस्टार पर जबरदस्त हमला करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस चीज़ के जरिए जियोवानी विंची के ब्लू ब्रांड में पहले फिउड की शुरूआत हो सकती है।

3- WWE SmackDown में ब्लडलाइन को 8 मैन टैग टीम मैच में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और DIY के खिलाफ हार मिल सकती है

ब्लडलाइन के सामने इस हफ्ते SmackDown में बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है। बता दें, ब्लडलाइन को ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में 8 मैन टैग टीम मैच में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और DIY का सामना करना है। भले ही, हील फैक्शन का इस मुकाबले में पलड़ा भारी नज़र आ रहा है।

हालांकि, DIY और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स भी बेहतरीन टीम्स हैं। इन दोनों टीमों के पास टैग टीम मैच लड़ने का काफी अनुभव है। यही कारण है कि DIY और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स इस हफ्ते SmackDown में होने वाले 8 मैन टैग टीम मैच में ना केवल ब्लडलाइन को कड़ी टक्कर दे सकते हैं बल्कि उन्हें अंत में हराते हुए चौंका भी सकते हैं।

2- WWE SmackDown में सोलो सिकोआ के चैलेंज को ठुकरा सकते हैं कोडी रोड्स

सोलो सिकोआ साफ कर चुके हैं कि वो कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर हैं। कोडी इस हफ्ते SmackDown में सैगमेंट के जरिए सोलो के चैलेंज का जवाब देने वाले हैं। याद दिला दें, रोड्स ने SummerSlam में रोमन रेंस की मदद से सिकोआ को हराते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था।

चूंकि, अमेरिकन नाईटमेयर पहले ही ट्राइबल चीफ को हरा चुके हैं इसलिए वो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में उनके चैलेंज को ठुकरा सकते हैं। इसके अलावा कोडी रोड्स किसी दूसरे सुपरस्टार को उनके खिलाफ टाइटल मैच देने का ऐलान कर सकते हैं। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि सोलो सिकोआ, कोडी के खिलाफ रीमैच हासिल के लिए कौन सा कदम उठाते हैं।

1- रोमन रेंस की WWE SmackDown में वापसी हो सकती है

रोमन रेंस की 13 सितंबर को होने वाले SmackDown के एपिसोड के जरिए वापसी होने वाली थी। हालांकि, अब उन्हें ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए एडवर्टाइज किया जाना बंद किया जा चुका है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने रोमन को लेकर अपना प्लान बदल लिया है।

देखा जाए तो इस हफ्ते Bash In Berlin के बाद ब्लू ब्रांड का पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। यही कारण है कि कंपनी इसी एपिसोड के जरिए रोमन रेंस की वापसी कराते हुए चौंका सकती है। अगर रोमन की ब्लू ब्रांड में वापसी होती है तो वो जेकब फाटू समेत बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स को सबक सिखाने के अलावा उला फाला हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now