5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं 

WWE SmackDown, Jacob Fatu, Braun Strowman, Cody Rhodes, Randy Orton, John Cena, LA Knight,
WWE SmackDown में बड़ा टाइटल चेंज हुआ (Photo: WWE.com)

SmackDown Things Subtly Told (7 March 2025): WWE SmackDown का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने जॉन सीना (John Cena) द्वारा दिए धोखे को लेकर चुप्पी तोड़ी। इसके अलावा मेन इवेंट में बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिला। साथ ही, कई राइवलरी को आगे बढ़ाया गया। यही नहीं, ब्लू ब्रांड के एपिसोड में भविष्य से जुड़े कई संकेत भी दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।

Ad

5- WWE WrestleMania 41 में हो सकता है ड्रू मैकइंटायर vs डेमियन प्रीस्ट

Ad

ड्रू मैकइंटायर ने इस हफ्ते SmackDown में कहा कि डेमियन प्रीस्ट के कारण उनके पास रोड टू WrestleMania के दौरान कोई डायरेक्शन नहीं है। बता दें, ड्रू ने शो की शुरूआत में डेमियन पर हमला किया था। इसके बाद प्रीस्ट ने मैकइंटायर की ब्लू ब्रांड में जिमी उसो के ऊपर जीत के बाद उनपर जबरदस्त अटैक किया था। इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी हिंसक मोड़ ले चुकी है। ऐसा लग रहा है कि WWE का डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर के बीच WrestleMania में मैच कराने का प्लान है।

4- क्या WWE सुपरस्टार नेओमी के कारण चैंपियन बनने से चूकेंगी बियांका ब्लेयर?

Ad

नेओमी ने इस हफ्ते SmackDown में बियांका ब्लेयर के पूछने पर बात मानी कि जेड कार्गिल पर हुए हमले के पीछे उनका हाथ था। इसके बाद बियांका ने अपने साथी से अलग होने का फैसला किया। नेओमी इससे खुश नहीं थीं और उन्होंने ब्लेयर को भला-बुरा कहा। जल्द ही, जेड कार्गिल ने आकर नेओमी की हालत खराब कर दी थी। ऐसा लग रहा है कि नेओमी इस सैगमेंट के बाद कार्गिल के साथ-साथ बियांका ब्लेयर की भी दुश्मन बन सकती हैं। इसके बाद नेओमी WrestleMania 41 में होने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में दखल देकर बियांका की हार का कारण बनने की कोशिश कर सकती हैं।

3- WWE SmackDown में जल्द हो सकता है ब्रॉन स्ट्रोमैन vs जेकब फाटू

Ad

Saturday Night's Main Event में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs जेकब फाटू मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था। इसके बाद से ही सभी को इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रीमैच का इंतजार था। ऐसा लग रहा है कि इंतजार खत्म होने वाला है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में सोलो सिकोआ के खिलाफ मैच के बाद ब्रॉन का जेकब के साथ जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला था। संभव है कि कंपनी जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रीमैच कराके लंबे समय से चली आ रही इस राइवलरी को खत्म कर सकती है। इसके बाद फाटू और सोलो की कहानी को आगे बढ़ाया जा सकता है।

2- एलए नाइट WWE SmackDown में लंबे समय तक यूएस चैंपियन बने रह सकते हैं

Ad

शिंस्के नाकामुरा ने Survivor Series में एलए नाइट को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि, नाकामुरा का टाइटल रन काफी बेकार रहा था। एलए इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में शिंस्के को हराकर एक बार फिर यूएस चैंपियन बन गए। नाइट ने यूएस चैंपियन के रूप में पिछले रन के दौरान अच्छा काम किया था। WWE का मेगास्टार को दोबारा यह टाइटल सौंपने के पीछे बड़ा कारण हो सकता है। देखा जाए तो एलए नाइट फैन फेवरेट सुपरस्टार हैं और कंपनी उन्हें लंबे समय तक चैंपियन बनाए रखकर यूएस टाइटल को हुए नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कर सकती है।

1- कोडी रोड्स को WWE में जॉन सीना-द रॉक के खिलाफ रैंडी ऑर्टन की मदद मिल सकती है

कोडी रोड्स को मौजूदा समय में द रॉक और जॉन सीना के रूप में दो बड़े दुश्मन मिल चुके हैं। इसके बाद से ही सवाल खड़े होने लगे हैं कि कोडी को दिग्गजों से निपटने के लिए किसकी मदद मिलने वाली है। देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन, रोड्स के अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने इस हफ्ते SmackDown में Elimination Chamber इवेंट में अमेरिकन नाईटमेयर पर हुए अटैक का जिक्र करके रॉक और सीना पर निशाना भी साधा। इस वजह से ऐसा लगने लगा है कि रैंडी, कोडी की दिग्गजों के खिलाफ मदद करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications