इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन(SmackDown) का एपिसोड बहुत ही शानदार होने वाला हैं। WWE ने पहले से कुछ बड़े ऐलान कर दिए है। कुछ हफ्ते पहले WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बिग ई (Big E) इंजर्ड हो गए थे और अब उनकी इस हफ्ते धमाकेदार वापसी होगी। इसके अलावा केविन ओवेंस के शो में बियांका ब्लेयर(Bianca Belair) और साशा बैंक्स(Sasha Banks) गेस्ट बनकर आएंगी। रोमन रेंस (Roman Reigns) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के बीच भी मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन इस बार होगा।Intercontinental Champion @WWEBigE returns to #SmackDown tomorrow night!How will The Powerhouse of Positivity respond to @WWEApollo?https://t.co/2JzhNRq476 pic.twitter.com/gFKedEvKLx— WWE (@WWE) March 12, 2021 ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसीWWE SmackDown में इस हफ्ते होगा बवालदो हफ्ते पहले ब्लू ब्रांड में बिग ई के ऊपर स्टील स्टेप अपोलो क्रूज ने डाल दिया था जिसके बाद वो काफी चोटिल हो गए थे। मेडिकल स्टॉफ ने आकर बिग ई को संभाला था और उनकी हालत काफी खराब हो गई थी। इस हफ्ते बिग ई अब नए अंदाज में वापसी करेंगे और अपोलो क्रूज से अपना बदला ले सकते हैं। अपोलो क्रूज ने पिछले हफ्ते शानदार प्रोमो दिया था और ऐसा लग रहा है कि उनका मैच बिग ई के साथ होगा। WWE का अगला पीपीवी Fastlane है और इस पीपीवी में इन दोनों का मैच हो सकता है।यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैकेविन ओवेंस शो भी इस बार ब्लू ब्रांड में आयोजित होगा। WrestleMania 37 में साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर का मैच ऑफिशियल SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए हो गया है। इससे पहले ये दोनों सुपरस्टार्स टैग टीम के तौर पर साथ में फास्टलेन में भी काम करेंगे। केविन ओवेंस के शो में इस बार इन दोनों के बीच काफी बवाल देखने को मिल सकता है। #SmackDown Women's Champion @SashaBanksWWE AND @BiancaBelairWWE on the #KOShow tomorrow night?! You WON'T want to miss this!@FightOwensFight https://t.co/KukSN9knQ6 pic.twitter.com/mcgpYR8DCy— WWE (@WWE) March 12, 2021ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूदकुल मिलाकर देखा जाए तो ब्लू ब्रांड का ये एपिसोड हिट साबित होने वाला है। रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच भी रिंग में घमासान देखने को मिल सकता है। पिछले हफ्ते डेनियल ब्रायन ने जे उसो को स्टील केज मैच में हराया था और इस हफ्ते जे उसो भी उनके ऊपर अटैक कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।