क्राउन ज्वेल में ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज के बीच डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होना है। दोनों का आमना-सामना इस हफ्ते स्मैकडाउन में क्राउन ज्वेल से पहले अंतिम बार हुआ। लेकिन रिंग में आमना-सामना देखने को यहां पर नहीं मिला। बैकस्टेज में एक बार फिर ब्रॉक लैसनर धमाल मचा दिया। इस बार लैसनर ने सभी पर हमला कर दिया। रे मिस्टीरियो ने रिंग में आकर अपने बेटे के ऊपर ब्रॉक लैसनर द्वारा किए गए हमले के बारे में बताया। रे ने ब्रॉक लैसनर को रिंग में बुलाया। इसके बाद केन ने भी ब्रॉक लैसनर को रिंग में आकर फेस टू फेस बात करने को कहा। रिंग में तो वो नहीं आए लेकिन बैकस्टेज पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर नजर अब आ गए थे।और वो रे के बेटे पर मौजूदा चैंपियन द्वारा किए गए अटैक के बारे में बात कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने एक बड़े सरप्राइज की बात कह दी। वो सरप्राइज ये था कि बैकस्टेज में रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक को ब्रॉक लैसनर ने अपने हाथों में ले लिया था।यह भी पढ़े: AEW Dynamite, 23 अक्टूबर, शो की अच्छी और बुरी बातेंरे मिस्टीरियो और केन काफी गुस्से में नजर आए। दोनों बैकस्टेज की तरफ भाग गए थे। डोमिनिक की हालत थोड़ा खराब हो गई थी। उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा था। तभी पीछे आकर रे और केन पर लैसनर ने हमला कर दिया।😨😨😨😨😨#SmackDown #WWECrownJewel @BrockLesnar @HeymanHustle pic.twitter.com/me4abMHzXJ— WWE (@WWE) October 26, 2019Pure CARNAGE. #SmackDown #WWECrownJewel @BrockLesnar @cainmma @reymysterio pic.twitter.com/yQFRm8QJPP— WWE (@WWE) October 26, 2019क्राउन ज्वेल को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। अब ये फ्यूड जबरदस्त हो गई है। केन काफी गुस्से में इस बार नजर आए थे। और रे मिस्टीरियो भी उनका साथ इस इवेंट में दे सकते हैं। कुछ ना कुछ धमाका जरूर इस पीपीवी में देखने को मिलेगा। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं