डब्लू डब्लू ई (WWE) ने हाल ही में स्मैकडाउन शो के फॉक्स चैनल पर जाने को लेकर एक प्रमोशनल वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया। इस प्रमोशनल वीडियो पर बतिस्ता ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस प्रतिक्रिया को देख लग रहा है कि वह कंपनी के इस प्रोमो से नाराज हैं क्योंकि WWE ने उन्हें इस वीडियो में शामिल नहीं किया।WWE का स्मैकडाउन लाइव (4 अक्टूबर से इसे Friday Night SmackDown के नाम से जाना जाएगा) शो आने वाले समय में अमेरिका में फॉक्स चैनल पर लाइव आया करेगा। इस शो के फॉक्स चैनल पर जाने का प्रमोशन करने के लिए कंपनी ने एक वीडियो पोस्ट किया है और इस वीडियो में कई दिग्गज रेसलर दिख रहे हैं। बतिस्ता इस प्रमोशनल वीडियो में कहीं नहीं दिख रहे हैं और इस वजह से द एनिमल WWE से खुश नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।C’mon guys really?! 🙄 #zerorespect https://t.co/TDxxIWjnAe— Dave Bautista (@DaveBautista) August 31, 2019बतिस्ता ने WWE मेन रोस्टर में 2002 में डेब्यू किया था। शुरूआत में मेन रोस्टर में द एनिमल ने डी वॉन डडली के साथ मिलकर टैग टीम के रूप में काम किया लेकिन जल्द ही वह डी वॉन से अलग हो गए। इसके कुछ समय बाद ही वह एवोल्यूशन टीम में शामिल हो गए और इस टीम में उनके अलावा रैंडी ऑर्टन, रिक फ्लेयर और ट्रिपल एच भी थे।यह भी पढ़े: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें गलती से बड़ा पुश मिला और 2 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने खुद पुश दिया2005 के WWE ड्राफ्ट में उन्हें स्मैकडाउन में भेज दिया गया। बतिस्ता ने इस ब्लू ब्रांड में रहते हुए बहुत ही अच्छा काम किया और इस वजह से वह जल्द स्मैकडाउन के सबसे काबिल रेसलर में से एक बन गए।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं