रॉयल रंबल के बाद स्मैकडाउन का पहला एपिसोड काफी अच्छा रहा। रेसलमेनिया के लिए बिल्डअप अब यहां पर शुरू हो गया। रेसलमेनिया तक हर एपिसोड पर फैंस की नजरें अब रहेंगी। नेओमी ने 6 महीने बाद वापसी की और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शिंस्के नाकामुरा को हराकर आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इसके अलावा मॉरिसन और द मिज ने 2009 के बाद पहली बार टैग टीम के तौर पर मैच लड़ा और शानदार जीत दर्ज की। मेन इवेंट में रोमन रेंस और द उसोज vs किंग कॉर्बिन, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के बीच डॉग फूड मैच हुआ। रोमन रेंस की टीम की यहां जीत हुई। हालांकि द फीन्ड औऱ डेनियल ब्रायन इस शो में नजर नहीं आए।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 31 जनवरी 2020अगले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड के लिए भी कंपनी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए कई सैगमेंट्स का एलान कर दिया गया है। इस शो में फीन्ड और डेनियल ब्रायन नजर नहीं आए। लेकिन अगले हफ्ते ये दोनों नजर आएंगे। अगले हफ्ते रिंग में डेनियल ब्रायन की वापसी होगी औऱ वो यहां पर अपने रिंग फ्यूचर के बारे में फैंस को बताएंगे। साथ ही साथ ये भी खुलासा होगा कि अब उनका अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा। इसके अलावा द फीन्ड भी फायर फ्लाईफनहाउस में वापसी करेंगे। रॉयल रंबल के बाद वो पहली बार नजर आएंगे। उनके प्रतिद्वंदी के बारे में भी यहां पर जानकारी देखने को मिलेगी।Also, @WWEBrayWyatt's #RoyalRumble opponent, @WWEDanielBryan, will make his return to the blue brand to discuss his in-ring future. #SmackDown https://t.co/Ks66kzBAqu— WWE (@WWE) February 1, 2020⬇️ #SMACKDOWN THREAD ⬇️Did you miss him? @WWEBrayWyatt's #FireflyFunhouse returns to the blue brand next week. YOWIE WOWIE! https://t.co/QikmNR8hZG— WWE (@WWE) February 1, 2020मिज और मॉरिसन इस समय टैग टीम के तौर पर काम कर रहे हैं। कई साल पहले ये डिर्टशर्ट को होस्ट दोनों करते थे। यहीं से टैग टीम के तौर पर इन दोनों की वापसी हुई थी। एक बार फिर अगले हफ्ते ये दोनों इस चीज को वापस लाएंगे।MORE RETURNS, YOU SAY? @mikethemiz & @TheRealMorrison's #TheDirtSheet returns to #SmackDown NEXT WEEK! #RAW, BE JEALOUS. https://t.co/ZWSGjulgkA— WWE (@WWE) February 1, 2020कंपनी ने अब तीन बड़े सैगमेंट्स का एलान कर दिया है। फैंस की नजरें अब अगले हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड पर हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं