WWE का अगला पीपीवी Elimination Chamber कुछ ही दिन बाद होने वाला है और इससे पहले ब्लू ब्रांड का अंतिम एपिसोड देखने को मिलेगा। WWE ने इस शो को हिट बनाने के लिए बड़े मैच का ऐलान कर दिया है। Elimination Chamber में छह ब्लू ब्रांड के सुपरस्टार्स के बीच चैंबर मैच होगा और जो जीतेगा वो रोमन रेंस(Roman Reigns) का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए करेगा।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिनके Elimination Chamber मैच जीतने से रोमन रेंस को कोई परेशानी नहीं होगी और 3 जिनका जीतना रोमन के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता हैWWE के ब्लू ब्रांड शो में इस बार होगा बवाल Elimination Chamber से पहले ब्लू ब्रांड में बवाल होने वाला है। 6 मैन टैग टीम मैच का ऐलान WWE ने इस शो के लिए कर दिया है। केविन ओवेंस, डेनियल ब्रायन, सिजेरो का मुकाबला जे उसो सैमी जेन और किंग कॉर्बिन के साथ होगा। इन छह सुपरस्टार्स के बीच फिर चैंबर मैच भी पीपीवी में होने वाला है और इससे पहले रिंग में घमासान देखने को मिल सकता है। A battle for #WWEChamber momentum.@FightOwensFight, @WWEDanielBryan & @WWECesaro face Jey @WWEUsos, King @BaronCorbinWWE & @SamiZayn in Six-Man Tag Team action on #SmackDown! https://t.co/ooD1QhW6zF— WWE (@WWE) February 18, 2021Elimination Chamber का मैच कार्ड पूरी तरह तैयार हो चुका है। इस बार दो चैंबर मैच होने वाले हैं और ये दोनों ब्रांड्स से होंगे। रेड ब्रांड के चैंबर मैच में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है और ब्लू ब्रांड के चैंबर मैच में जो जीतेगा वो उसी दिन रोमन रेंस का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए करेगा। ब्लू ब्रांड का अंतिम एपिसोड इस पीपीवी से पहले होगा और यहां कुछ नई चीजें देखने को मिल सकती है। रोमन रेंस के ऊपर भी नजरें होंगी और वो इस 6 मैन टैग टीम मैच में बीच में दखल देते हुए नजर आ सकते हैं। WWE Elimination Chamber 2021 का अबतक का मैचकार्ड इस प्रकार है:1-ड्रू मैकइंटायर VS एजे स्टाइल्स VS जैफ हार्डी VS रैंडी ऑर्टन VS शेमस VS कोफी किंग्सटन (WWE चैंपियनशिप के लिए पहला एलिमिनेशन चैंबर मैच)2-असुका VS लेसी इवांस(Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदला3-बॉबी लैश्ले VS कीथ ली VS रिडल(यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)4-जे उसो VS केविन ओवेंस VS किंग कॉर्बिन VS सैमी जेन VS सिजेरो VS डेनियल ब्रायन(दूसरा एलिमिनेशन चैंबर मैच और जो जीतेगा वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस का सामना करेगा)5- रोमन रेंस VS स्मैकडाउन एलिमिनेशन चैंबर मैच का विजेता(यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल मैच)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।