WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस को अब कुछ ही घंटे बचे हुए हैं। WWE फैंंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। इस पीपीवी में WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली का मुकाबला निकी क्रॉस के साथ होगा। लेकिन अब इस मैच में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें: WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 के लिए 5 चौंकाने वाली भविष्यवाणियांIs it finally @NikkiCrossWWE's time?She challenges @itsBayleyWWE for the SmackDown Women's Championship, this Sunday, at #WWEClash! pic.twitter.com/l6WS802Hn6— WWE on FOX (@WWEonFOX) September 23, 2020WWE फैंस के लिए बुरी खबररेसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मैल्टजर के अनुसार कहा है कि शायद ही क्लैश ऑफ चैंपियंस में रेसलिंग के लिए निकी क्रॉस उपलब्ध रहेंगी। मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि,ये एक प्रश्नचिन्ह हुआ है। मुझे नहीं पता कि इस मैच में क्या होगा। हमें पीपीवी का इंतजार करना चाहिए। लेकिन कई जगहें ये अफवाहें आई है कि निकी क्रॉस स्मैकडाउन में मौजूद नहीं थी तो वो शायद पीपीवी में भी मौजूद नहीं रहेंगी।हालांकि WWE की तरफ से कोई भी अभी बयान इस बारे में नहीं आया है। शायद जल्द ही WWE द्वारा कोई ना कोई अपडेट दिया जाएगा।COVID-19 के कारण NXT में बहुत बदलाव अभी देखने को मिले हैं। परफॉर्मेंस सेंटर से ही कई लोगों को अभी बाहर किया गया है। NXT में एकदम से बहुत बड़ा बदलाव हुआ। शायद इसमें निकी क्रॉस भी शामिल हैं। एक अंदाजा इस बात से भी लगाया जा रहा है कि स्मैकडाउन में निकी मौजूद नहीं थी। अब सवाल ये उठता है कि अगर निकी क्रॉस इस मैच में हिस्सा नहीं लेंगी तो फिर कौन उनकी जगह लेगा? अभी ये बात साफ नहीं हो पाई है लेकिन मैच से पहले कुछ बदलाव होने की पूरी उम्मीद हैं।WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस का का मैच कार्ड-ड्रू मैकइंटायर Vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप के लिए एबुलेंस मैच)-रोमन रेंस Vs जे उसो (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)-बेली Vs निकी क्रॉस (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच )-नाया जैक्स और शायना बैजलर Vs रुबी रायट और लिव मॉर्गन (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)-सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा Vs लूचा हाउस पार्टी (WWE SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप)-द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs एंड्राडे और एंजल गार्जा (WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप)-बॉबी लैश्ले vs अपोलो क्रूज (WWE यूएस चैंपियनशिप)-जैफ हार्डी vs सैमी जेन vs एजे स्टाइल्स (आईसी चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच)-असुका vs जेलिना वेगा (Raw विमेंस चैंपियनशिप)ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों क्लैश ऑफ चैंपियंस में रैंडी ऑर्टन को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ जीत मिलनी चाहिए