WWE एलिमिनेशन चैंबर(Elimination Chamber) से पहले ब्लू ब्रांड का एपिसोड बिग ई(Big E) के लिए बेकार साबित हुआ। WWE सुपरस्टार बिग ई की हालत अपोलो क्रूज(Apollo Crews) ने खराब कर दी, आलम ये था कि एंबुलेंस में बिग ई को ले जाया गया। आपको बता दें कि इस समय बिग ई के पास WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है। ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिनके Elimination Chamber मैच जीतने से रोमन रेंस को कोई परेशानी नहीं होगी और 3 जिनका जीतना रोमन के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता हैWWE सुपरस्टार बिग ई की हालत हुई खराबपिछले साल के अंत में WWE सुपरस्टार बिग ई को पुश दिया गया, उन्होंने सैमी जेन को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में अपोलो क्रूज और नाकामुरा के बीच सिंगल मैच और रिंगसाइड में बिग ई भी मौजूद थे। ये मैच काफी शानदार था और बिग ई इसका पूरा मजा ले रहे थे। मैच के अंत में नाकामुरा ने अपोलो क्रूज को रोलअप कर के जीत हासिल कर ली थी। ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में ऐज को खतरनाक स्पीयर देने के बाद रोमन रेंस ने दिया चौंकाने वाला बयानअपनी हार से गुस्सा हुए अपोलो क्रूज ने नाकामुरा के ऊपर फिर अटैक कर दिया और उन्हें रिंग के बाहर बैरीकेड में पटक दिया था। बिग ई फिर इन दोनों के बीच में आए और उन्होंने अपोलो क्रूज को वहां से जाने के लिए कहा था। क्रूज का गुस्सा शांत नहीं हुआ और इसके बाद उन्होंने बिग ई और नाकामुरा के ऊपर पीछे से स्टीर स्टेप से हमला कर दिया था। ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हार.@WWEApollo has SNAPPED.#SmackDown @WWEBigE pic.twitter.com/lq7bCVSwYA— WWE (@WWE) February 20, 2021इसके बाद बिग ई को अपोलो क्रूज रिंग के अंदर ले गए और एक बार फिर स्टील स्टेप से मारने की कोशिश की लेकिन रेफरी इस बार बीच में आ गए थे। बिग ई इसके बाद रिंग के बाहर चले गए थे। अपोलो क्रूज ने रेफरी के कहने पर स्टील स्टेप रिंग के बाहर फेंक दी लेकिन ये सीधे बिग ई के ऊपर लग गई थी। अपोलो क्रूज ने जानबूझकर ये काम किया लेकिन इसके बाद बिग ई बुरी तरह चोटिल हो गए थे। मेडिकल स्टॉफ ने आकर इसके बाद बिग ई को देखा और फिर एंबुलेंस में उन्हें जाया गया था। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।