डब्लू डब्लू ई (WWE) स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली ने अपना टाइटल एक्सट्रीम रूल्स में एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस के खिलाफ 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इस हफ्ते के स्मैकडाउन में एंबर मून को सोन्या डेविल और मैंडी रोज़ से टैग टीम मैच में फाइट करने के लिए एक पार्टनर की तलाश थी।वहीं दूसरी और चैंपियन बेली को उनके टाइटल को चुनौती देने के लिए नए प्रतिद्वंद्वी की तलाश थी। एंबर मून के मैच शुरू होने से पहले जब पार्टनर की आवश्यकता थी तब बेली ने आकर उनका टैग टीम मैच में साथ दिया।यह भी पढ़े:रोमन रेंस ने द रॉक और अंडरटेकर को लेकर दिया बड़ा बयान Who's @WWEEmberMoon's tag team partner?IT'S BAYLLLLEEEEYYYYY!!!!! #SDLive @itsBayleyWWE pic.twitter.com/MZlKuIvOeE— WWE (@WWE) July 17, 2019इस टैग टीम मैच को बेली और एंबर मून ने जीत लिया। जिसके बाद उन्होंने रिंग में कायला ब्रैक्सटन को अपना इंटरव्यू दिया। जहाँ उन्होंने बताया कि वह अब एलेक्सा बिल्स के साथ और मैच नहीं लड़ना चाहती हैं। अब उन्हें एक नए प्रतिद्वंद्वी रेसलर की तलाश हैं।.@itsBayleyWWE wants to put the #SDLive Women's Championship ON THE LINE against @WWEEmberMoon! pic.twitter.com/23a1Fjdzau— WWE (@WWE) July 17, 2019इसके बाद कायला ब्रैक्सटन ने एंबर मून से पूछा क्या वह बेली के साथ चैंपियनशिप मैच को लड़ना चाहती हैं। जिसके बाद एंबर मून बेली के खिलाफ चैंपियनशिप मैच की चुनौती को स्वीकार कर लिया।.@itsBayleyWWE vs. @WWEEmberMoon?HELL YEAH! #SDLive pic.twitter.com/H2RBzjLBZE— WWE (@WWE) July 17, 2019रेसलमेनिया 35 के बाद बेली और एंबर मून दोनों को सुपरस्टार शेक-अप के बाद ब्लू ब्रांड में भेज दिया गया। रेसलमेनिया 35 के बाद स्मैकडाउन के पहले एपिसोड में इन दोनों रेसलर ने बैकी लिंच का सामना किया। इस दौरान बैकी लिंच के पास रॉ और स्मैकडाउन दोनों के टाइटल थे।बेली ने इस साल के मनी इन द बैंक लैडर मैच जीत लिया। जिसके बाद उन्होंने उसी रात को अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर लिया और स्मैकडाउन लाइव की नई विमेंस चैंपियन बन गई। लेकिन एंबर मून को स्मैकडाउन में कोई खास मौका नहीं मिला। वह स्मैकडाउन के एपिसोड में बैकस्टेज दिखाई दे रही थी जहाँ सोन्या डेविल और मैंडी रोज़ एंबर मून की बेइज्जती कर रही थीं। अब देखना होगा कि एंबर मून नहीं चैंपियन बनती हैं या नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं