WWE SmackDown में हुए Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच, पूर्व ट्राइबल चीफ और फेमस स्टार को मिली बड़ी जीत

Ujjaval
जीत के बाद सोलो सिकोआ और एलेक्सा ब्लिस का हाथ उठाते हुए रेफरी (Photo: WWE.com)
जीत के बाद सोलो सिकोआ और एलेक्सा ब्लिस का हाथ उठाते हुए रेफरी (Photo: WWE.com)

Solo Sikoa & Alexa Bliss Gets Win: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के क्वालीफाइंग मैच देखने को मिले। हर साल मेंस और विमेंस डिवीजन के Money in the Bank लैडर मैच होते हैं। विजेता को एक ब्रीफकेस मिलता है, जिसे वो कभी भी कैश-इन करके चैंपियनशिप मैच हासिल कर सकता है। इस मुकाबले में जगह बनाने के लिए क्वालिफिकेशन जरुरी है।

Ad

SmackDown के एपिसोड में WWE ने Money in the Bank 2025 का बिल्ड शुरू कर दिया। मेंस और विमेंस डिवीजन के क्वालिफिकेशन मैच देखने को मिले। एलेक्सा ब्लिस, मीचीन और चेल्सी ग्रीन के बीच एक ट्रिपल थ्रेट मैच आयोजित हुआ, जहां विजेता को लैडर मुकाबले में जगह मिलती। अंत में चेल्सी ग्रीन ने चालाकी दिखाने की कोशिश की और एलेक्सा को रिंग के बाहर कर दिया। उन्होंने मीचीन पर अनप्रिटिहर लगाया और पिन करने गईं। एलेक्सा ने उन्हें रोका और फिर सिस्टर एबीगेल डीडीटी देकर पिन करते हुए जीत अपने नाम कर ली। एलेक्सा ब्लिस ने विमेंस MITB का लिए क्वालीफाई किया।

Ad

कुछ देर में बाद मेंस Money in the Bank क्वालिफिकेशन मैच हुआ। इसमें सोलो सिकोआ, जिमी उसो और रे फीनिक्स आमने-सामने आए। एक मौके पर जेकब फाटू ने दखल देने का प्रयास किया लेकिन जिमी उसो ने उनपर अटैक किया। दूसरी ओर रे फीनिक्स का ध्यान जेसी मटेओ ने भटका दिया। इसी बीच सोलो सिकोआ ने रिकवर किया और रे पर समोअन स्पाइक लगाकर जीत हासिल की। वो मेंस Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा बनेंगे।

Ad

WWE Raw के अगले एपिसोड में भी होंगे Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच

Money in the Bank 2025 का आयोजन 7 जून 2025 को देखने को मिलेगा। WWE के SmackDown द्वारा क्वालीफाइंग मैचों की शुरुआत कर दी और दो स्टार्स ने अपनी जगह भी बना ली। अब Raw के अगले एपिसोड में भी क्वालिफिकेशन के लिए मैचों का आयोजन किया जाएगा। WWE ने रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड द्वारा ही यह बड़ा ऐलान कर दिया था। उन्होंने क्वालीफाइंग मैचों के बारे में फैंस को नहीं बताया है और इनका खुलासा जल्द ही हो सकता है। देखना होगा कि किन स्टार्स को बड़े मैच में जगह बनाने का मौका मिलता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications