WWE के बड़े इवेंट में दिग्गज ने Roman Reigns के भाई से लिया हार का बदला, दर्ज की चौंकाने वाली जीत

solo sikoa loss aj styles
रोमन रेंस के भाई को मिली करारी हार

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय WWE से ब्रेक पर चल रहे हैं और उनकी गैरमौजूदगी में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने द ब्लडलाइन (The Bloodline) का भार अपने कंधों पर संभाला हुआ है। हाल ही में न्यूयॉर्क में हुए एक लाइव इवेंट में सिकोआ का सामना एजे स्टाइल्स (AJ Styles) से हुआ, जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी है।

लाइव इवेंट में सिकोआ vs स्टाइल्स मैच में दोनों ने एक-दूसरे से बदला लेने का प्रयास किया, लेकिन अंत में सिकोआ को हार झेलनी पड़ी है। उनकी ये हार इसलिए भी चौंकाने वाली रही क्योंकि मेन रोस्टर डेब्यू के बाद उन्हें बहुत कम बार पराजय का स्वाद चखना पड़ा है। वहीं आपको याद दिला दें कि SmackDown के एक हालिया एपिसोड में सिकोआ ने स्टाइल्स को हराने में सफलता पाई थी।

पिछले कुछ हफ्तों में एजे स्टाइल्स को द ब्लडलाइन मेंबर्स के खिलाफ खड़े होते देखा गया है। 2 हफ्तों पहले जिमी उसो ने द ओसी की मेंबर, मिचीन का मजाक बनाया था। इस कारण बीते हफ्ते SmackDown में स्टाइल्स ने सिंगल्स मैच में जिमी उसो का सामना किया था, जहां उन्हें जीत भी मिली

AJ Styles पहले भी WWE में Roman Reigns के दुश्मन रह चुके हैं

एजे स्टाइल्स के सामने इस समय सोलो सिकोआ और जिमी उसो बड़ी चुनौती बनकर खड़े हैं। मगर द फिनॉमिनल वन, Roman Reigns की चुनौती से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं। दोनों सुपरस्टार्स पहले भी कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। उनका टीवी पर प्रसारित हुआ आखिरी मैच 2016 Extreme Rules में हुआ था, जिसमें रोमन ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड किया था।

उसके बाद कई हाउस शोज़ में भी उनकी भिड़ंत होती रही है। वहीं पिछले कुछ हफ्तों में स्टोरीलाइन बिल्ड-अप को देखते हुए ऐसा लगता है जैसे WWE बहुत जल्द एजे स्टाइल्स और Roman Reigns को एक बार फिर आमने-सामने आने के लिए बुक करने वाली है।

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का आखिरी टाइटल डिफेंस SummerSlam 2023 में आया, जहां उन्होंने ट्राइबल कॉम्बैट मैच में जे उसो को मात दी थी। इसी मैच में जिमी उसो ने जे को धोखा देकर उनकी हार में अहम भूमिका निभाई थी। रोमन अभी ब्रेक पर चल रहे हैं और संभव ही वापसी के बाद उनका एजे स्टाइल्स से दुश्मनी का एंगल बुक किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now