WWE स्टार Jacob Fatu की हार के पीछे कौन है मास्टरमाइंड, हुआ बड़ा खुलासा, वीडियो हुआ वायरल

WWE SmackDown, Jacob Fatu, Solo Sikoa, Tama Tonga, LA Knight,
जेकब फाटू को लगातार हार से नुकसान हो रहा है (Photo: WWE.com)

MasterMind Behind Jacob Fatu Loss: जेकब फाटू (Jacob Fatu) को इस हफ्ते WWE SmackDown में यूएस चैंपियनशिप नंबर कंटेंडर्स मैच में हार मिली। ऐसा लग रहा है कि जेकब की इस हार के पीछे उनका करीबी मास्टरमाइंड रहा है। हाल ही में वायरल हुए वीडियो में इससे जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें, जेकब ने इस हफ्ते WWE SmackDown में एंड्राडे को हराकर एलए नाइट और कार्मेलो हेज के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप नंबर कंटेंडर्स मैच के लिए क्वालीफाई किया था। फाटू के ट्रिपल थ्रेट मैच के लिए एंट्री से पहले सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने उन्हें बैकस्टेज बताया कि उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को कंटेडर्स मैच में जगह बनाने से रोक दिया है।

Ad

यही नहीं, सोलो सिकोआ ने इस दौरान टामा टोंगा को जेकब फाटू के साथ रिंगसाइड पर जाने से रोक दिया था। जेकब ट्रिपल थ्रेट मैच जीतने के काफी करीब आ गए थे लेकिन एलए नाइट ने चतुराई दिखाते हुए जेकब को रोककर खुद मुकाबला जीत लिया। अगर टामा रिंगसाइड पर मौजूद होते तो नाइट शायद ही फाटू को जीत हासिल करने से रोक पाते। अगर समोअन वेयरवुल्फ को सोलो सिकोआ द्वारा की गई इस हरकत का पता चलता है तो वो सोलो को जरूर सबक सिखाएंगे।

Ad

सोलो सिकोआ की WWE दिग्गज जॉन सीना के खिलाफ जीत के बाद जेकब फाटू भावुक हो गए थे

सोलो सिकोआ ने WWE Crown Jewel 2023 में जॉन सीना को हराया था। जेकब फाटू ने MuscleManMalcolm को दिए इंटरव्यू में इस मुकाबले के बारे में बात की। इसके साथ ही जेकब ने खुलासा किया कि इस मुकाबले में सोलो की जीत के बाद उनकी आंखों में लगभग आंसू आ गए थे। फाटू ने कहा,

"मैंने इस मैच को Peacock पर लाइव देखा था और यह अच्छा था। उसो के साथ बड़े होना और जॉन सीना को देखना, उन्होंने हमारे कई फैमिली मेंबर्स के साथ रेसलिंग की। जो कुछ भी उन्होंने सोलो के लिए किया और सिकोआ ने जो किया, वो काफी शानदार था। यह हमारी फैमिली है और हमलोग एक हैं। सोलो की सीना पर जीत को देखकर मेरे आंखों में लगभग आंसू आ गए थे। हम इस बिजनेस को प्यार करते हैं इसने हमारी जिंदगी बदलकर रख दी। इस बिजनेस से हमारे बच्चों का पेट भरता है इसलिए यह अच्छा था।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications