WrestleMania में एक भी मैच ना जीतने वाले रैसलर्स की लिस्ट
WWE में हर रैसलर का लक चलना काफी कठिन होता है। यहां पर हर कोई आकर सफल नहीं हो सकता, जो अच्छा काम करता है साथ ही अपने काम को सही तरीके से करता रहता है। वो WWE में जरूर ही सफल होता है। लेकिन इस पोस्ट में हम उन रैसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने WWE में अपना नाम तो बनाया लेकिन, उन्होंने अभी तक एक भी बार रैसलमैनिया मैच नहीं जीता।
रायबैक- 4 मैच
रायबैक काफी दमदार रैसलर रहे थे। फिलहाल वह WWE से बाहर है। रायबैक ने अपने करियर में 4 रैसलमेनिया मैच लड़े हैं जिसमे में वह एक भी मैच नहीं जीत सके हैं। रायबैक दिखने में काफी तगड़े हैं, उनका रैसलिंग स्टाइल भी अच्छा है लेकिन उनका रैसलमेनिया रिकॉर्ड उतना ही खराब है। कुछ समय पहले ही उनके बुरे बर्ताव की वजह से उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया था।
Get WWE News in Hindi Here
1 / 4
NEXT
Advertisement