WWE सर्वाइवर सीरीज का बिल्डअप लगभग हो चुका है। इससे पहले रॉ का एपिसोड भी हो गया है। अब WWE स्मैकडाउन का अंतिम एपिसोड होगा। टीम रॉ की तरफ से पांच सुपरस्टार्स के नाम सामने आ गए है। इनका ऐलान पहले ही हो गया था। लेकिन अभी भी स्मैकडाउन में एक सुपरस्टार्स की जगह बची हुई है।
ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series में कई देशों के सुपरस्टार्स लेंगे हिस्सा: रोमन रेंस समेत आपके पसंदीदा सुपरस्टार्स किस देश के हैं?
WWE स्मैकडाउन में होगा धमाल
WWE स्मैकडाउन की तरफ से अंतिम सुपरस्टार कौन होगा इसे लेकर लगातार चर्चा हो रही है। विमेंस टीम की तरफ से दो स्पॉट अभी भी खाली है। और मेंस टीम में एक स्पॉट खाली है। केेविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस, जे उसो और किंग कॉर्बिन के नाम का ऐलान हो चुका है। फाइटफुल की रिपोर्ट के अनुसार पांचवें सुपरस्टार का निर्णय कंपनी पहले ही ले चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार स्मैकडाउन में मेंस सर्वाइवर सीरीज टीम से अंतिम सुपरस्टार बिग ई होंगे।
बिग ई के नाम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। स्मैकडाउन के अंतिम एपिसोड में इस नाम का ऐलान हो सकता है। विमेंस टीम में भी अभी दो सुपरस्टार्स की जगह बची हुई है। कुल मिलाकर देखा जाए तो स्मैकडाउन के इस एपिसोड में मजा आऩे वाला है। इऩ पांच सुपरस्टार्स का मुकाबला सर्वाइवर सीरीज में एजे स्टाइल्स, शेमस, कीथ ली, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिडल के साथ होगा। ऑरिजिनल प्लान के मुताबिक बिग ई स्मैकडाउन के इस एपिसोड में क्वालिफाई करेंगे।
Survivor Series 2020 का मैच कार्ड भी इस बार खास है। चैंपियन VS चैंपियन मैच भी तगड़े हैं। अंडरटेकर के ऊपर भी सभी की नजरें टिकी हुई है।
1- रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच
2- साशा बैंक्स (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन) vs असुका (रॉ विमेंस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच
3- सैमी जेन (आईसी चैंपियन) vs बॉबी लैश्ले (यूएस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच
4- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन) vs द न्यू डे (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच
5- जे उसो, केविन ओवेंस, किंग कॉर्बिन और सैथ रॉलिंस (SmackDown मेंस टीम) vs एजे स्टाइल्स, कीथ ली, शेमस, ब्रॉन स्ट्रोमैन (Raw मेंस टीम) - 5 ऑन 5 मेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच
6- बियांका ब्लेयर, रूबी रायट, लिव मॉर्गन (SmackDown विमेंस टीम) vs नाया जैक्स, शायना बैजलर, लाना, लेसी इवांस और पेयटन रॉयस (Raw विमेंस टीम) - 5 ऑन 5 विमेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच
यह भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जिन्होंने Survivor Series में डेब्यू करते हुए अपने करियर की शुरुआत की