SK रेसलिंग ने WWE रॉयल रंबल(Royal Rumble) में गोल्डबर्ग(Goldberg) और ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) के मैच को लेकर बड़ी बात कही है। WWE रॉ(RAW) में इस हफ्ते गोल्डबर्ग ने वापसी कर ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया है। दोनों के बीच रॉयल रंबल(Royal Rumble) में मैच लगभग तय है।यह भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो कभी भी Royal Rumble मैच में एलिमिनेट नहीं हुएगोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायर के मैच का रिजल्ट हुआ लीक?गोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE Royal Rumble में मैच अभी ऑफिशियल नहीं हुआ है लेकिन ये मैच होना अब बिल्कुल तय है। SK रेसलिंग ने इस मैच के बारे में विचार कर ये बता दिया है कि ड्रू मैकइंटायर अपनी चैंपियनशिप को गोल्डबर्ग के खिलाफ डिफेंड कर लेंगे। यह भी पढ़ें: WWE के मौजूदा 11 सुपरस्टार्स और उनके बच्चों की तस्वीरें: रोमन रेंस समेत दिग्गजों के बच्चे कैसे दिखते हैं?रिपोर्ट में इससे बड़ी बात भी कही गई है। WrestleMania 37 में रोमन रेंस का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के साथ होने की उम्मीद है। Survivor Series 2020 का रीमैच देखने को इनके बीच मिलेगा। ये बड़ी बातें अब सामने आ रही है। SK रेसलिंग को WWE के कुछ सूत्रों ने बताया है कि ड्रू मैकइंटायर और गोल्डबर्ग के मैच का प्लान विंस मैकमैहन का है। और ड्रू मैकइंटायर को बड़ा सुपरस्टार दिखाने के लिए इस प्लान को तैयार किया गया है।A source within #WWE tells SK that Goldberg v. McIntyre at the Royal Rumble is what Vince McMahon wants, even though the creative team doesn't."Vince thinks this match will propel Drew to the stratosphere of superstars."Current plans are for it to be a one off (Drew retains).— SK Wrestling (@SKWrestling_) January 5, 2021RAW लैजेंड नाइट में गोल्डबर्ग की वापसी होगी ये किसी को नहीं पता था। और ना ही इस लिस्ट में उनका नाम था। ड्रू मैकइंटायर ने यहां कीथ ली के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मेेन इवेंट में डिफेंड की। इसके बाद गोल्डबर्ग की एंट्री हुई। गोल्डबर्ग ने ड्रू मैकइंटायर की बेइज्जती कर उन्हें Royal Rumble के लिए चैलेंज कर दिया। इस सैगमेंट के अंत में ड्रू मैकइंटायर ने गोल्डबर्ग से कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि वो अपने पिता से फाइट करेंगे। इसके बाद दोनों एक दूसरे को देखकर हंसे। गोल्डबर्ग ने इसके बाद ड्रू मैकइंटायर को धक्का मार दिया। अभी के प्लान के हिसाब से देखा जाए तो ये साल भी ड्रू मैकइंटायर के लिए बड़ा रहने वाला है। कई रिपोर्ट्स में उनके बड़े मैचों के बारे में बातें कही गई है। फैंस भी चाहते हैं कि उन्हें और पुश दिया जाए। WWE चैंपियन के तौर पर ड्रू मैकइंटायर ने जबरदस्त काम किया है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।