Cagesideseats.com की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोकल विज्ञापनों में फास्टलेन का WWE चैंपियनशिप मैच दिखाया जा रहा है। जिसमें डेनियल ब्रायन अपने टाइटल को ट्रिपल थ्रेट मैच में एजे स्टाइल्स और समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
आपको बता दें रैसलमेनिया से पहले फास्टलेन आखिरी पीपीवी होगा। उससे पहले एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी भी होने वाला है, जिसमें डेनियल ब्रायन के सामने पांच अन्य रैसलरों के खिलाफ एलिमिनेशन चैंबर मैच में अपनी चैंपियनशिप को बचाने की चुनौती होगी।
इसके अलावा इन विज्ञापनों ने यह भी संकेत दिया है कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के मुकाबले में बॉबी लैश्ले का सामना फिन बैलर से होने वाला है और बैकी लिंच का मुकाबला शार्लेट फ्लेयर से।
एलिमिनेशन चैंबर मैच में सभी पांचों रैसलर एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी हैं, जिसके बावजूद भी ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ब्रायन अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगे।
वहीं फास्टलेन में ब्रायन, एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच होने वाले मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। अगर वह चैंपियनशिप डिफेंड करने में सफल होते हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका सामना रैसलमेनिया में किसके साथ होगा। जैसा कि आपको पता है रॉयल रंबल विजेता सैथ रॉलिंस ने रैसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चुनौती दी है।
गौरतलब है कि सर्वाइवर सीरीज़ से ठीक पहले स्मैकडाउन लाइव में डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स को मात देते हुए WWE चैंपियनशिप जीती थी। अब अगले पीपीवी के एलिमिनेशन चैंबर मैच में एजे स्टाइल्स, समोआ जो, रैंडी ऑर्टन, जैफ हार्डी और मुस्तफा अली जैसे रैसलरों के खिलाफ इसे डिफेंड करना एक बड़ी चुनौती होने वाली है।
एलिमिनेशन चैंबर पे-पर-व्यू 17 फरवरी, 2019 (भारत में 18 फरवरी) को टैक्सस के ह्यूस्टन स्थित टोयोटा सेंटर में होगा। अब देखना होगा कि डेनियल ब्रायन इस मुश्किल बाधा को कैसे पार करते हैं।