WWE में हमेशा ये बातें होती है कि कब द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) का मैच होगा। काफी सारे फैंस ने कयास लगाए थे कि रेसलमेनिया 37 (WrestleMania 37) में दोनों का मैच होगा लेकिन रोमन रेंस (Roman Reigns) की कहानी को देखते हुए लग रहा है कि ये मैच इस साल तो नहीं होना है। अब स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) ने अपनी प्रतिक्रिया द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच को लेकर दी है।ये भी पढ़ें: 5 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुईपिछले साल से बातें सामने आई है कि WWE रॉक और रोमन रेंस के मैच पर काम कर रही हैं लेकिन कुछ हफ्तें पहले दोनों की मैच की कहानी साफ हो गई। रोमन रेंस और द रॉक के मैच के लिए अब बताया जा रहा है कि WrestleMania 39 में हो सकता है।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनके बीच पिछले पांच साल से नहीं हुआ कोई मैचTMZ स्पोर्ट्स से हाल ही में WWE की चीफ ब्रांड ऑफिसर स्टैफनी मैकमैहन से बात की। स्टैफनी से इस दौरान पूछा गया कि रोमन रेंस और द रॉक कै मैच कब हो सकता है। स्टैफनी कहा कि ये मैच एक ना एक दिन होगा क्योंकि ये दिलचस्प होने वाला है। ये इसलिए क्योंकि दोनों के परिवार रेसलिंग जुड़े हैं और इनकी स्टोरीलाइन में एक अच्छा इम्पैक्ट डाल सकते हैं।जैसा भी इनकी स्टोरीलाइन पर मौका मिलेगा हम काम करेंगे। अब वक्त आपके सवाल के जवाब का, तो इनके बीच एक जबरदस्त कहानी होगी। क्योंकि जब आप द रॉक और रोमन रेंस के बारे में सोचेंगे तो उनके परिवारों के योगदान की याद आएगी। इन दोनों के बीच बड़ी कहानी होगी और एक ना एक जरुर मैच होगा।WWE Royal Rumble में रोमन रेंस और केविन ओवेंस का होगा मैचरोमन रेंस और द रॉक का मैच काफी बड़ा हो सकता है। साल 2015 की Royal Rumble के वक्त अंत में द रॉक, रोमन रेंस की मदद के लिए आए थे। वहीं रोमन रेंस इस वक्त हेड ऑफ टेबल के साथ साथ ट्रायबल चीफ हैं। ऐसा लग रहा था जब रोमन रेंस और जे उसो की स्टोरीलाइन चल रही थी तब द रॉक की एंट्री हो सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब रोमन रेंस का मैच केविन ओवेंस के खिलाफ Royal Rumble में होने वाला है। There is 1 superstar who is, indeed, worthy of your worship. He is the #TribalChief of @WWE. He is the Reigns-ing Defending Undisputed #UniversalHeavyweightChampion. He is, in fact, better than all of you. He is the #HeadOfTheTable. He is @WWERomanReigns.pic.twitter.com/hRZ3UgP7LW— Paul Heyman (@HeymanHustle) January 24, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।