5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनके बीच पिछले पांच साल से नहीं हुआ कोई मैच

रोमन रेंस और जिंदर महल
रोमन रेंस और जिंदर महल

WWE के रोस्टर में सुपरस्टार्स की संख्या में हर साल बढ़ोतरी होती है। पहले ट्राइ आउट्स से गुजरते हुए सिलेक्टर्स को प्रभावित करना होता है, उसके बाद कई साल तक WWE परफॉरमेंस सेंटर में कड़ी ट्रेनिंग के बाद NXT में जगह मिलती है। तब जाकर कोई रेसलर मेन रोस्टर में जगह बना पाता है।

हजारों की संख्या में युवा रेसलर्स हर साल दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड में जगह बनाने के इरादे के साथ आगे बढ़ते हैं। लेकिन उनसे अलग ऐसे कुछ सुपरस्टार्स होते हैं जो पहले ही टॉप पर पहुंच चुके हैं और कई दिग्गज सुपरस्टार्स के खिलाफ रिंग साझा कर ऐतिहासिक मुकाबलों का हिस्सा भी बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों कोई भारतीय सुपरस्टार कभी Royal Rumble मैच नहीं जीत पाया

ऐसे काफी संख्या में मैच हैं जिन्हें फैंस जितनी बार भी देख लें, उतनी बार कम है, लेकिन कभी-कभी उन्हें ऐसा होते देखने के लिए कई साल का इंतज़ार करना पड़ता है और कभी-कभी लोगों का सपना पूरा ही नहीं हो पाता। इसलिए आइए जानते हैं उन सुपरस्टार्स के बारे में जिनके बीच पिछले 5 साल से कोई मैच नहीं हुआ है। इस आर्टिकल में हम केवल सिंगल्स मैचों पर फोकस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: WWE में IPL की तर्ज पर हो नीलामी तो सबसे महंगे बिकेंगे ये 14 सुपरस्टार्स

WWE में रैंडी ऑर्टन vs सिजेरो मैच 2015 के बाद दोबारा नहीं हुआ है

youtube-cover

वैसे तो साल 2015 के बाद रैंडी ऑर्टन और सिजेरो WWE के कई मल्टी-मैन मैचों का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उनके बीच आखिरी सिंगल्स मैच 13 अप्रैल, 2015 के RAW एपिसोड में लड़ा गया था। ऑर्टन को इस मैच से कुछ दिन पहले ही Wrestlemania 31 में सैथ रॉलिंस पर जीत मिली थी।

उसके 2 हफ्ते बाद एक RAW एपिसोड में उनका सामना सिजेरो से हुआ, जिसमें सिजेरो को डिसक्वालिफ़िकेशन से हार झेलनी पड़ी थी। स्विस सुपरस्टार उस समय पॉल हेमन गाए हुआ करते थे, एक ऐसी टीम जो ज्यादा समय तक साथ नहीं रह सकी।

ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो बहुत जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह गए

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

जॉन सीना vs शेमस

youtube-cover

जॉन सीना साल 2014-2015 के समय तक धीरे-धीरे WWE में एक पार्ट-टाइम सुपरस्टार की भूमिका में नजर आने लगे थे। Wrestlemania 31 में WWE चैंपियन बनने के बाद सैथ रॉलिंस की दुश्मनी जॉन सीना से शुरू हुई, इस स्टोरीलाइन से रॉलिंस को बड़ा हील सुपरस्टार बनाया जाना था।

इस बीच जॉन की भिड़ंत उस समय Money in the Bank विनर रहे शेमस से भी हुई। उनके बीच आखिरी सिंगल्स मैच 14 सितंबर, 2015 के RAW एपिसोड में लड़ा गया, जिसमें द चैम्प को क्लीन तरीके से पिन के जरिए जीत मिली थी।

जिंदर महल vs डॉल्फ जिगलर

youtube-cover

जिंदर महल और डॉल्फ जिगलर WWE चैंपियन रह चुके हैं लेकिन उनका अधिकांश करियर मिड-कार्ड डिविजन की स्टोरीलाइंस से होकर ही गुजरा है। साल 2016 में WWE में वापसी के बाद महल एक सिंगल्स सुपरस्टार बने, लेकिन कंपनी के साथ अपने पहले सफर में वो 3MB टीम का हिस्सा थे।

3MB के दिनों में जिंदर महल की भिड़ंत 1 जुलाई 2013 के एपिसोड में डॉल्फ जिगलर से हुई। WWE Payback 2013 में अल्बर्टो डेल रियो के हाथों वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हारने के कुछ दिन बाद उनकी भिड़ंत महल से हुई। हीथ स्लेटर और ड्रू मैकइंटायर के रिंगसाइड मौजूद होने के बावजूद महल जीत दर्ज नहीं कर पाए थे।

रोमन रेंस vs ट्रिपल एच

youtube-cover

ये बात जगजाहिर है कि ट्रिपल एच ने द शील्ड के तीनों मेंबर्स को सिंगल्स सुपरस्टार्स के रूप में सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। रोमन और ट्रिपल एच WWE रिंग में कई बार आमने-सामने आ चुके हैं और उनका आखिरी सिंगल्स मैच Wrestlemania 32 में आया।

द गेम WWE Royal Rumble 2016 मैच को जीतकर वर्ल्ड चैंपियन बने, उसके बाद उनकी रोमन रेंस के खिलाफ स्टोरीलाइन की शुरुआत हुई, जो Wrestlemania 32 में जाकर समाप्त हुई। 2016 के उस मैच के बाद कभी रोमन और ट्रिपल एच रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ नहीं उतरे हैं।

ब्रॉक लैसनर vs जॉन सीना

youtube-cover

साल 2012 में WWE में वापसी करने के बाद जॉन सीना ही ब्रॉक लैसनर के पहले दुश्मन बने। दोनों के बीच आने वाले सालों में कई चैंपियनशिप मैच लड़े गए। वैसे तो लैसनर और सीना आखिरी बार किसी मैच में Royal Rumble 2015 के ट्रिपल थ्रेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में आमने-साने आए, जिसमें सैथ रॉलिंस भी शामिल रहे।

लेकिन उनके बीच आखिरी सिंगल्स मैच Night of Champions 2014 में आया, जिसमें उस समय के Money in the Bank विजेता सैथ रॉलिंस के दखल के कारण जॉन को डिसक्वालिफ़िकेशन से विजेता घोषित किया गया था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now