प्रोफेशनल रेसलर्स कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद प्रोफेशनल रेसलिंग रिंग में कदम रख पाते हैं। WWE दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड है, इसलिए यहां अपना स्थान पक्का करना सबसे कठिन कामों में से एक है।अक्सर लोग प्रो रेसलिंग को एक नकली खेल कहने की भूल कर बैठते हैं। लेकिन उन्हें ये मालूम नहीं होता कि रिंग में लागाए जाने वाले मूव्स इतने खतरनाक होते हैं कि सुपरस्टार्स की जान जाने की संभावना भी बनी रहती है।ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बानाने में सफल रहेस्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, ऐज, पेज और टाइसन किड जैसे सुपरस्टार्स को ऐसी चोट आईं, जो शायद जिंदगी भर उनका पीछे नहीं छोड़ने वाली। इनके अलावा इन रिंग परफ़ॉर्मर्स को नियमित रूप से हल्की चोट आती ही रहती हैं।कई सुपरस्टार्स ऐसे रहे जो गंभीर चोटों से उबरने में सफल हुए लेकिन कुछ ऐसे भी रहे जिन्हें अपनी जान भी गंवानी पड़ी। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जो बहुत जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह गए।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैंपूर्व WWE सुपरस्टार ल्यूक हार्पर- 41 सालI just heard the news about the death of Jon Huber...an awful day for wrestling fans. Just two years ago, my son Hughie dressed up as Luke Harper for Halloween. He was a great worker, and a doting father. A huge loss for everyone who loves wrestling. https://t.co/E94sdqmiMB— Mick Foley (@RealMickFoley) December 27, 2020ल्यूक हार्पर उर्फ़ ब्रोडी ली WWE में एक सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर सफलता हासिल नहीं कर पाए, लेकिन टैग टीम के रूप में उच सफलता जरूर हासिल की। साल 2019 में उन्होंने खुद को अच्छी स्टोरीलाइन ना मिलने के कारण WWE छोड़ने का फैसला लिया।कुछ समय बाद ही खबर आई कि हार्पर ने AEW को जॉइन कर लिया है, जहां उन्हें एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में पुश दिया गया। इस बीच वो AEW TNT चैंपियन भी बने।The immediate outpouring of love and fond stories from all over the industry underscore what kind of person Jon Huber was. An absolute giant of a soul that always proved his worth as a wrestler, a man, a friend and more.#RIPBrodieLee pic.twitter.com/1ro47KnOzB— TDE Wrestling (@tde_gif) December 27, 2020सबकुछ अच्छा चल रहा था लेकिन अभी साल 2020 खत्म भी नहीं हुआ था, तभी खबर आई कि पूर्व WWE सुपरस्टार अब इस दुनिया में नहीं रहे। उस समय उनकी उम्र केवल 41 साल रही और उनकी मौत का कारण फेफड़ों का स्वस्थ ना रहना बताया गया।उनके फेफड़ों की हालत इतनी बुरी थी कि डॉक्टरों ने ट्रांसप्लांट करने की अनुमति भी नहीं दी थी।ये भी पढ़ें: 3 मौके जब ब्रॉक लैसनर 3 मिनट से भी कम समय में बुरी तरह मैच हार गए