WWE Star Become Double Champion: WWE ने हाल ही में बड़े इवेंट NXT Roadblock का आयोजन किया। इस शो के मेन इवेंट में विनर टेक्स ऑल मैच देखने को मिला और 31 साल के रेसलर ने मैच जीतकर डबल चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया। यह रेसलर, दिग्गज बैकी लिंच (Becky Lynch) की बराबरी कर चुकी हैं और उनके बाद WWE में डबल चैंपियन बनने वाली दूसरी विमेंस सुपरस्टार बन चुकी हैं। बता दें, Roadblock में विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन स्टैफनी वकेर (Stephanie Vaquer) का NXT विमेंस चैंपियन जूलिया का सामना किया।
यह विनर टेक्स ऑल मैच था। इस मुकाबले में NXT विमेंस टाइटल और विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप दांव पर थी। NXT Roadblock में हुए विनर टेक्स ऑल मैच में स्टैफनी और जूलिया दोनों के बीच जबरदस्त फाइट हुई। इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को हराने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। मैच में बेहतरीन मूव्स का जमकर इस्तेमाल हुआ।
वहीं, अंत में वकेर ने जूलिया के नॉर्थन लाइट्स बॉम्ब को काउंटर करने के बाद उन्हें दो मौकों पर SVB देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही स्टैफनी वकेर डबल चैंपियन बन चुकी हैं। स्टैफनी WWE में बैकी लिंच के बाद यह कारनामा करने वाली दूसरी विमेंस सुपरस्टार हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि वकेर डबल चैंपियन के रूप में उम्मीदों पर खरा उतर पाती हैं या नहीं।
बैकी लिंच WWE में डबल चैंपियन कब बनी थीं
साल 2019 में हुए WWE WrestleMania 35 को विमेंस सुपरस्टार्स ने मेन इवेंट किया था। बता दें, मेन इवेंट में बैकी लिंच vs शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउज़ी का विनर टेक्स ऑल मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में Raw और SmackDown विमेंस टाइटल दांव पर था। इसके साथ ही यह पहला मौका था जब विमेंस सुपरस्टार्स WrestleMania के मेन इवेंट में कम्पीट करने वाली थीं। यह जबरदस्त मैच साबित हुआ था और अंत में बैकी लिंच ने रोंडा को पिन करके दोनों टाइटल जीतते हुए डबल चैंपियन बन गई थीं। बता दें, बैकी फिलहाल कई महीनों से WWE में नज़र नहीं आई हैं और उनके रिटर्न की तारीख बता पाना अभी मुश्किल है।