NXT Roadblock Match Card: WWE 11 मार्च को NXT रॉडब्लॉक (Roadblock 2025) इवेंट का आयोजन करने वाली है। यह शो न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन से लाइव आने वाला है। इसमें सिर्फ NXT के ही नहीं बल्कि TNA Wrestling के भी कुछ रेसलर्स दिखाई देने वाले हैं, जिसमें हार्डी बॉयज (Hardy Boyz) और मूस शामिल हैं।
एक तरफ मूस NXT की सबसे बड़ी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं, तो दूसरी तरफ जैफ हार्डी और मैट हार्डी को अपना टैग टीम टाइटल WWE के स्टार्स के खिलाफ डिफेंड करना होगा। NXT के स्पेशल एपिसोड के लिए कुल मिलाकर 5 मैचों का ऐलान किया गया है, जिसमें तीन टाइटल मैच शामिल हैं।
ओबा फेमी NXT चैंपियनशिप, हार्डी बॉयज TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप, जूलिया और स्टैफनी वकेर NXT विमेंस और NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। इनके अलावा दो नॉन-टाइटल मैच भी देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें ईथन पेज, जे'वॉन एवंस, जॉर्डिन ग्रेस और रॉक्सेन परेज़ एक्शन में दिखाई देंगे। मेन इवेंट में NXT चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिल सकता है।
WWE NXT Roadblock 2025 में होने वाले सभी मैचों की लिस्ट इस प्रकार है:
-) जॉर्डिन ग्रेस vs रॉक्सेन परेज़: नॉन-टाइटल सिंगल्स मैच
-) जे'वॉन एवंस vs ईथन पेज: न्यूयॉर्क सिटी स्ट्रीट फाइट
-) द हार्डी बॉयज के मैट हार्डी और जैफ हार्डी (चैंपियन) vs नाथन फ्रेज़र और Axiom: TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच
-) जूलिया (चैंपियन) vs स्टैफनी वकेर (चैंपियन): NXT विमेंस चैंपियनशिप और विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए विनर टेक्स ऑल मैच
-) ओबा फेमी (चैंपियन) vs मूस: NXT चैंपियनशिप मैच
WWE NXT Roadblock 2024 में क्या-क्या हुआ था?
WWE ने पिछले साल NXT Roadblock 2024 का आयोजन 5 मार्च 2024 को फ्लोरिडा में किया था। इस शो में 6 मुकाबले देखने को मिला, जहां द काबुकी वॉरियर्स (ओस्का और कायरी सेन) और ब्रॉन ब्रेकर-बैरन कॉर्बिन ने अपने-अपने टाइटल को डिफेंड किया था। इसके अलावा डाइजैक ने जो गेसी, शॉन स्पीयर्स ने यूरिया कॉनर्स, फैसन हेनले ने ब्लेयर डेवनपोर्ट और मेन इवेंट में टोनी डी'एंजेलो कार्मेलो हेज को शिकस्त दी थी और NXT चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बन गए थे।