Stephanie Vaquer Vacates One Title: WWE स्टार स्टैफनी वकेर (Stephanie Vaquer) ने डेब्यू के बाद से लगातार प्रभावित किया है। वो कुछ समय पहले ही डबल चैंपियन बनने में सफल हुई थीं। वो NXT विमेंस चैंपियनशिप और विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को होल्ड कर रही थीं। अब स्टैफनी ने एक दिल तोड़ देने वाला फैसला किया और एक टाइटल को छोड़कर फैंस को तगड़ा झटका दिया है।
स्टैफनी वकेर का WWE NXT में रन जबरदस्त रहा है। वो Vengeance Day में विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनी थीं और उन्होंने Roadblock में जूलिया को हराकर NXT विमेंस टाइटल जीता था। इसी के चलते वो डबल चैंपियन बन गई थीं। वकेर ने पिछले हफ्ते NXT के एपिसोड में दो अलग-अलग मौकों पर अपनी दोनों चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन रखते हुए फाइटिंग चैंपियन होने की बात साबित की थी।
NXT के हालिया एपिसोड में स्टैफनी वकेर ने फैंस को झटका दिया। जनरल मैनेजर ऐवा और वकेर ने शो की शुरुआत की। इसी बीच वकेर ने बताया कि वो अन्य विमेंस स्टार्स को आगे आने का मौका देना चाहती हैं। इसी वजह से वो अपनी विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को छोड़ रही हैं। इसी के चलते वकेर के 45 दिनों के टाइटल रन का अंत देखने को मिल गया। यह जानकर वकेर के फैंस का दिल टूट गया होगा। हालांकि, वो NXT विमेंस टाइटल अभी भी होल्ड कर रही हैं।
WWE ने नई NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन पाने के लिए बुक किया मैच
WWE NXT की जनरल मैनेजर ऐवा रैन ने स्टैफनी वकेर के टाइटल छोड़ने के बाद बड़ा ऐलान किया। खाली विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए Stand & Deliver 2025 में एक सिक्स विमेन लैडर मैच होगा। इस मुकाबले की विजेता नई चैंपियन कहलाएंगी। NXT के हालिया एपिसोड में ही लैडर मैच का हिस्सा बनने के लिए दो क्वालीफाइंग मैच देखने को मिले। ज़ारिया और केलानी जॉर्डन ने अपने-अपने मुकाबले जीते और लैडर मैच के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। अभी भी चार स्पॉट खाली हैं और देखना होगा कि किन रेसलर्स को Stand & Deliver प्रीमियम लाइव इवेंट में बड़े चैंपियनशिप मुकाबले का हिस्सा बनने का चांस दिया जाता है।