इस हफ्ते WWE रॉ का एपिसोड शानदार होने वाला है। इस एपिसोड में WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच होगा। ये ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। जो भी इसे जीतेगा वो WWE टीएलसी में ड्रू मैकइंटायर का सामना करेगा। हालांकि इस मैच का ऐलान पिछले हफ्ते ही हो गया था।
ये भी पढ़ें: WWE द्वारा SmackDown में की गई 3 बड़ी गलतियां जिसने शो का मजा पूरी तरह से किरकिरा किया
WWE ने किया बड़ा ऐलान
इस मैच का हिस्सा एजे स्टाइल्स, रिडल और कीथ ली होंगे। जो भी जीतेगा उसे WWE टाइटल शॉट मिल जाएगा। लेकिन फिलहाल ये बड़ी खबर है कि WWE ने इस मैच में नई शर्त जोड़ दी है। WWE ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बात का ऐलान किया गया। अब ये सडन डैथ ट्रिपल थ्रेट मैच होगा।
सडन डैथ ट्रिपल थ्रेट मैच काफी खास होने वाला है। फैंस भी इस मैच को देखने के लिए काफी उत्साहित है। WWE ने इस मैच में ये बड़ी शर्त डालकर मैच में जान डाल दी है।
पिछले हफ्ते WWE Raw की शुरुआत एडम पियर्स और Raw की मेंस टीम ने की थी। एडम पियर्स ने यहां पर इस बात का खुलासा किया था कि Raw ने सर्वाइवर सीरीज में अच्छा प्रदर्शऩ किया था तो इसके चलते किसी एक सुपरस्टार को WWE चैंपियनशिप मैच मिलेगा। एजे स्टाइल्स ने खुद को कप्तान बताया और टाइटल मैच की मांग कर दी। शेमस ने भी मैच के लिए कह दिया। कीथ ली और रिडल ने भी अपनी बात रखी। एडम ने इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन से कारण पूछा। ब्रॉन स्ट्रोमैन खुश नहीं थे कि उनसे सबसे अंत में टाइटल शॉट के लिए कारण पूछा गया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एडम पियर्स पर इसके बाद हमला कर दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन को बाद में सस्पेंड कर दिया गया था।
रॉ में ही पियर्स ने तीन सिंगल मैचों का ऐलान कर दिया था। और शर्त ये थी कि जो भी इन मैचों को जीतेगा उनके बीच अगले हफ्ते ट्रिपल थ्रेट मैच होग। रिडल, कीथ ली और एजे स्टाइल्स ने ये मैच जीत लिए थे। अब इस हफ्ते इन तीनों के बीच घमासान होगा। कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन भी शामिल हो सकते हैं। पहले ये सिंपल ट्रिपल थ्रेट मैच था लेकिन अब कंपनी ने इसमें शर्त जोड़कर इस मैच को और शानदार बना दिया है।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown Twitter Reaction: रोमन रेंस को दिग्गज द्वारा चैलेंज किए जाने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़