WWE रेसलमेनिया बैकलैश(WrestleMania Backlash) में द मिज(The Miz) और डेमियन प्रीस्ट(Damian Priest) का शानदार मैच होने वाला है। रॉयल रंबल(Royal Rumble) 2021 के बाद से लगातार इनके बीच राइवलरी चल रही है। इस हफ्ते मंडे नाइट WWE रॉ(Raw) में इनके मैच का ऐलान हुआ और इसमें एक शानदार शर्त भी जोड़ दी गई है। द मिज को पिछले कुछ समय से डेमियन प्रीस्ट ने काफी परेशान किया है और अब द मिज के पास बदला लेने का मौका होगा। यह भी पढ़ें:3 कारण क्यों जिमी उसो द्वारा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अपना लीडर मान लेना चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं मानना चाहिएWWE सुपरस्टार द मिज और डेमियन प्रीस्ट के मैच में जुड़ी शर्तदरअसल इस हफ्ते WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने जॉन मॉरिसन और प्रीस्ट के बीच मैच तय किया। साथ ही उन्होंने ये कहा कि जो इस मैच में जीतेगा वो WWE WrestleMania Backlash के लिए शर्त तय करेगा। दोनों के बीच जबरदस्त मैच हुआ और काफी लंबा ये मैच चला। द मिज ने इस मैच में काफी दखल दी और मॉरिसन को जीताने की पूरी कोशिश की।यह भी पढ़ें:WWE ने किया खतरनाक मैच का ऐलान, जॉन सीना हुए इमोशनल, रोमन रेंस को मिलने वाला है बहुत बड़ा धोखा?मैच में काफी उठा पटक देखने को मिली लेकिन अंत में डेमियन प्रीस्ट ने शानदार जीत हासिल की। बैकस्टेज जाकर डेमियन प्रीस्ट ने शर्त के अनुसार इसे लंबरजैक मैच कर दिया। अब इस मैच में काफी मजा आने वाला है। WWE में वैसे भी लंबरजैक मैच हमेशा शानदार रहते हैं। The stipulation has been made.@ArcherOfInfamy gets @mikethemiz in a Lumberjack Match THIS SUNDAY at #WMBacklash! pic.twitter.com/Bq1grYDImX— WWE (@WWE) May 11, 2021इस मैच में द मिज और मॉरिसन के बीच में भी काफी टैंशन देखने को मिली। शायद डेमियन प्रीस्ट के बाद मिज और मॉरिसन की राइवलरी भी शुरू हो सकती है। WrestleMania Backlash काफी शानदार पीपीवी होने वाला है और इसके मैच कार्ड में भी काफी अच्छे मैच जुड़ चुके हैं। यह भी पढ़ें:WWE WrestleMania में दिग्गज ने दिया था सदी का सबसे बड़ा शॉक, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को मिली थी ऐतिहासिक मैच में हारWWE WrestleMania Backlash का अभी तक का मैच कार्ड1- बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)2- बियांका ब्लेयर (चैंपियन) vs बेली (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs असुका vs शार्लेट (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)4- डॉल्फ जिगलर-रॉबर्ट रूड (चैंपियन) vs रे मिस्टीरियो-डॉमिनिक मिस्टीरियो (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप)5- रोमन रेंस vs सिजेरो (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)6- द मिज VS डेमियन प्रीस्ट(लंबरजैक मैच)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।