सुपर शोडाउन में द अंडरटेकर के खिलाफ निराशाजनक मैच देने के बाद लग रहा था कि गोल्डबर्ग का करियर पूरी तरह से खत्म हो चुका है। रॉ के अंतिम एपिसोड में द मिज़ और डॉल्फ ज़िगलर के समरस्लैम में मैच की कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान पता चला कि द मिज़ की जगह गोल्डबर्ग समरस्लैम में उतरने वाले हैं। फैंस इस मैच के लिए काफी ज्यादा उत्साहित थे। समरस्लैम में दोनों की एंट्रेंस शानदार रही। क्राउड की ओर से पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा था। बहुत से लोगों ने पहले ही अंदाजा लगा लिया था कि यह मैच बहुत ज्यादा छोटा रहने वाला है। यह बात पूरी तरह से सही रही क्योंकि मुकाबला सिर्फ 1 मिनट 50 सेकेंड्स तक चला।Be careful what you wish for, @HEELZiggler.#SummerSlam @Goldberg pic.twitter.com/1NlTAxkk3J— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 11, 2019बेल बजते ही ज़िगलर ने बिना समय गवाएं गोल्डबर्ग का 2 सुपरकिक से स्वागत किया, हालांकि गोल्डबर्ग ने इसके तुरंत बाद मौका मिलते ही स्पीयर लगा दिया। गोल्डबर्ग ने अंत में अपने फिनिशर जैकहैमर की मदद से मैच को खत्म किया।ये भी पढ़ें:- भारतीय रेसलर्स ने द रॉक की फिल्म का बॉलीवुड संस्करण तैयार कियागोल्डबर्ग की जीत के लग रहा था कि यह वाक्या पूरी तरह से खत्म हो चुका है लेकिन ज़िगलर ने रिंग के बाहर जा चुके गोल्डबर्ग को फिर चैलेंज किया। गोल्डबर्ग ने इसके बाद रिंग में आकर दूसरा स्पीयर लगाया। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन तुरंत बैकस्टेज चले गए लेकिन ज़िगलर ने फिर माइक लेकर गोल्डबर्ग को चैलेंज किया। इस बार गोल्डबर्ग ने रिंग में एंट्री की और ज़िगलर को उठाते हुए शाबाशी दी लेकिन तुरंत ही एक जबरदस्त स्पीयर लगाकर डॉल्फ को धराशाई कर दिया। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने मुकाबले के दौरान कुल 3 स्पीयर लगाए।.@HEELZiggler wants a Round 2? Suit yourself. #SummerSlam @Goldberg pic.twitter.com/lAy3xxd4JV— WWE Universe (@WWEUniverse) August 11, 2019इस मुकाबले में भले ही गोल्डबर्ग की जीत हुई हो लेकिन ज़िगलर ने गोल्डबर्ग की जमकर बेइज्जती की। इस दौरान गोल्डबर्ग पूरी तरह से बौखला गए थे। डॉल्फ ज़िगलर और गोल्डबर्ग के पूरे सैगमेंट पर नजर डाली जाए तो साफ पता चल रहा था कि दोनों की दुश्मनी अभी बाकी है और आने वाले समय में हमें एक बार फिर इन सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने मिल सकता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं