Superstars Who May Miss SummerSlam 2024: WWE SummerSlam 2024 बहुत नजदीक है। मैच कार्ड में इस बार शानदार मुकाबले नज़र आ रहे हैं। कंपनी ने अभी तक सात मुकाबलों का ऑफिशियल ऐलान किया है। बड़ी बात ये है कि कुछ स्टार्स समरस्लैम (SummerSlam) का हिस्सा बनने से चूक सकते हैं।
कुछ बड़े स्टार्स के लिए कंपनी के पास मौजूदा समय में कोई भी प्लान नहीं है। ये लगभग पक्का लग रहा है कि इन रेसलर्स का जलवा समर की सबसे बड़ी पार्टी में देखने को नहीं मिलेगा। इस आर्टिकल में हम उन तीन बड़े स्टार्स के बात करेंगे जिनकी SummerSlam 2024 में कमी खलेगी।
#3 WWE SummerSlam 2024 में जे उसो को मौका मिलना हुआ बहुत मुश्किल
जे उसो ने पिछले एक साल शानदार प्रदर्शन कर फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। वो इस समय सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं। अब सोचिए वो SummerSlam जैसे बड़े इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे तो कैसा लगेगा। कुछ ऐसा ही दिख भी रहा है। उनका इस साल समर की पार्टी में हिस्सा लेना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
WWE द्वारा इस समय जे की बहुत खराब बुकिंग की जा रही है। SummerSlam 2024 का हिस्सा उन्हें होना चाहिए था। मौजूदा समय में वो किसी भी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं हैं। वैसे भी इस इवेंट के आयोजन में अब बहुत कम समय बचा है। इतनी जल्दी उनका मैच तय करना पाना बहुत मुश्किल काम है।
#2 क्या WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को भी नहीं मिल पाएगा मौका?
रैंडी ऑर्टन के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा है। इस साल अभी तक हुए किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्हें जीत नहीं मिली है। ऑर्टन SummerSlam 2024 को मिस करने वाले स्टार्स में से एक हो सकते हैं। इस समय वो किसी भी प्रमुख स्टोरी में शामिल नहीं हैं।
ब्लडलाइन के साथ ऑर्टन की राइवलरी चल रही है लेकिन वो कोडी का इसमें साथ दे रहे हैं। कंपनी के पास रैंडी के लिए कोई प्लान नहीं है। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में भी द वाइपर नज़र नहीं आए। इससे संकेत मिलते हैं कि वो समर की सबसे बड़ी पार्टी को इस बार मिस करेंगे।
#1 WWE के पास केविन ओवेंस के लिए भी कोई प्लान नहीं है
केविन ओवेंस भी रैंडी ऑर्टन की तरह इस समय कोडी रोड्स का साथ ब्लडलाइन के खिलाफ दे रहे हैं। ओवेंस के ऊपर पिछले हफ्ते ब्लडलाइन ने खतरनाक अटैक किया था। वो शायद अब कुछ हफ्तों के लिए WWE टीवी से दूर हो सकते हैं।
मौजूदा समय को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि WWE के पास केविन ओवेंस के लिए SummerSlam 2024 की कोई योजना नहीं है। ओवेंस जैसे बड़े स्टार का इतने बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में ना होना बहुत ही गलत बात है। इस बात फैंस को दिल जरूर टूटेगा।