समरस्लैम में लंबे समय बाद ब्रे वायट (फीन्ड) ने डब्लू डब्लू ई (WWE) की रिंग में वापसी की। शो में उनका मैच फिन बैलर के खिलाफ तय हुआ था और उन्हें मैच में आसानी से जीत मिली। दरअसल पिछले साल से वायट इन-रिंग एक्शन से दूर थे। रेसलमेनिया 35 में बाद 'द ईटर ऑफ वर्ल्ड्स' ने अपने नए कैरेक्टर के साथ WWE में वापसी की। उन्होंने कई महीनों तक फायरफ्लाई फन हाउस के सैगमेंट्स किये जो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आए थे। इसके बाद कुछ हफ़्तों तक उनके सैगमेंट पूरी तरह से बंद हो गए।L E T . H I M . I N .#TheFiend @WWEBrayWyatt is here... and, well... Yowie Wowie. #SummerSlam pic.twitter.com/sVk2g4G7V5— WWE (@WWE) August 12, 2019फैंस को इसका कारण समझ नहीं आ रहा था। रॉ के एक एपिसोड में फिन बैलर और समोआ जो के मैच के बाद अचानक से लाइटिंग बंद हो गयी। इसके बाद वायट ने अपने कैरेक्टर 'द फीन्ड' में वहां एंट्री की और रिंग में मौजूद बैलर पर अटैक किया। ये भी पढ़ें:- SummerSlam में 110 सेकेंड्स में मिली जीत के बाद हुई गोल्डबर्ग की जमकर बेइज्जती, बौखला गया दिग्गज WWE ने अटैक के बाद समरस्लैम के लिए बैलर vs वायट का मैच बुक कर दिया। उन्होंने मिक फोली और कर्ट एंगल जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को भी धराशाई किया। पूर्व WWE चैंपियन के सुपरस्टार्स पर निरंतर रूप से अटैक करने के बाद लग रहा था कि WWE उन्हें जबरदस्त तरीके से बुक करने वाला है।आज समरस्लैम में फिन बैलर की एंट्रेंस के बाद सभी को 'द फीन्ड' की एंट्रेंस देखने में काफी ज्यादा रुचि थी। ब्रे वायट ने बहुत शानदार तरीके से एंट्री की जो बहुत डरावनी भी थी। दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच छोटा रहा और पूरे मुकाबले के दौरान वायट का दबदबा रहा।HURT! HEAL! HURT! HEAL! 👺❤️#TheFiend is victorious. #SummerSlam @WWEBrayWyatt @FinnBalor pic.twitter.com/IdNaZw2j1E— WWE (@WWE) August 12, 2019अंत में जब फिन बैलर अपना फिनिशर लगाने के लिए टॉप रोप से कूदे, तब वायट ने अपने अटैक से पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को धराशाई कर दिया। इसके साथ ही द फीन्ड ने पिन करके मैच में जीत हासिल की। वायट की नए कैरेक्टर के साथ वापसी शानदार रही। देखना होगा कि आगे वह किस सुपरस्टार को चैलेंज करते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं