कुछ घण्टों बाद WWE का सऊदी अरब में तीसरा शो, सुपर शोडाउन होने जा रहा है। WWE कुल 7 महीनों बाद सऊदी अरब में वापसी करने वाली है। अंतिम बार WWE ने क्राउन ज्वेल पीपीवी को सऊदी अरब में आयोजित किया था।
क्राउन ज्वेल की तरह इस बार भी WWE के मैच कार्ड में कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं। सुपर शोडाउन में कुल 10 मैच होने वाले हैं। WWE की दोनों बड़ी चैंपियनशिप के लिए भी मैच होगा, साथ ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी शो में डिफेंड होगी।
द रिवाइवल और द उसोज़ के बीच भी टैग टीम मैच होगा। शेन मैकमैहन और रोमन रेंस भी आमने-सामने आने वाले हैं। शो में द एवोल्यूशन के ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन भी एक दूसरे का सामना करने वाले हैं।
सुपर शोडाउन में ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले भी भिड़ने वाले हैं। इस सारे मैचों के अलावा गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के बीच भी जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- टॉप सुपरस्टार ने गोल्डबर्ग का मजाक उड़ाया
#3 फिन बैलर vs एंड्राडे
WWE ने कुछ हफ़्तों पहले डीमन फिन बैलर और एंड्राडे के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच का एलान किया था। सुपरस्टार शेक-अप के बाद WWE ने इस स्टोरीलाइन को शुरू किया।
दोनों ही सुपरस्टार्स ने NXT में काफी नाम कमाया है और उन्होंने अपने करियर में कई सारे 4 स्टार या उससे ज्यादा के मैच दिए हैं। फिन बैलर इस बार डीमन किंग वाले गिमिक के साथ आने वाले हैं, जिससे मैच में जान बढ़ जाएगी।
यह पूरे कार्ड में एक ही ऐसा मैच है जो WWE को ज्यादा स्टार रेटिंग्स दिलवाकर शो को यादगार बना सकता है। इस मैच में फिन बैलर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 ट्रिपल एच vs रैंडी ऑर्टन
ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन WWE कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं। इस मैच के लिए WWE ने कुछ खास स्टोरीलाइन नहीं बनाई लेकिन दोनों के बीच जरूर एक शानदार मैच होने वाला है। ट्रिपल एच और ऑर्टन ने रॉ के एपिसोड में एक जबरदस्त सैगमेंट और प्रोमो किया था।
इन दोनों सुपरस्टार्स ने कई मौकों पर एक दूसरे का साथ दिया है। रैंडी ऑर्टन के करियर की शुरुआत में द गेम उनके मेंटॉर थे। खास बात तो यह है कि दोनों ने कुल मिलाकर 27 वर्ल्ड टाइटल जीते हैं।
ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन ने पहले भी कई सारे अच्छे मैच लड़े हैं, इसलिए उम्मीद है कि इस बाद भी कुछ ऐसा ही होगा। ट्रिपल एच इस मैच में रैंडी ऑर्टन को जीत दिलवाकर मैच को यादगार बना सकते हैं। शायद वह दोनों अपने करियर में अंतिम बार एक-दूसरे सामना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- पूर्व चैंपियन ने 50 मैन बैटल रॉयल में एंट्री का किया एलान
#1 द अंडरटेकर vs गोल्डबर्ग
यह मैच किसी भी हाल में टॉप रैसलिंग मैच नहीं बन सकता है लेकिन इस मैच को हर एक WWE फैन देखना पसंद करेगा। गोल्डबर्ग ने 2003 में WWE में डेब्यू किया था, जब यह मैच सम्भव नहीं हो पाया था।
अब यह मैच लगभग 16 सालों के इंतजार के बाद होने जा रहा है। इस मैच के लिए WWE ने सिर्फ इस हफ़्ते ही थोड़ी स्टोरीलाइन को तैयार किया है। गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के पास अलग-अलग जीतने की स्ट्रीक का रिकॉर्ड है।
इस मैच में विजेता को चुन पाना काफी ज्यादा कठीन रहने वाला है। यह मैच काफी ज्यादा धीमा चलेगा लेकिन इस प्रकार के मैच दशकों में एक बार ही होते हैं। हर रैसलिंग फैन को इन दोनों दिग्गजों के बीच मैच जरूर देखना चाहिए। इस मैच में कोई भी जीते लेकिन किसी का भी सम्मान कम नहीं होगा।
ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो Super ShowDown में हो सकती है