समरस्लैम की शुरूआत साल 1988 से हुई थी। उस समय ये पीपीवी ज्यादा चर्चा में नहीं थी। लेकिन आज ये डब्लू डब्लू ई (WWE) का सबसे बड़ा पीपीवी बन चुका है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार करते है। हर साल इस पीपीवी में बड़े मैच होते है। सबसे खास मेन इवेंट होता है। जिस पर सभी फैंस की नजरें होती है। क्योंकि मेन इवेंट में वो ही मैच होता है जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा होती है। और जिसमें बड़े सुपरस्टार्स का आमना सामना होता है।
इस बार ये समरस्लैम का 32वां संस्करण होगा। आने वाले समय में WWE में कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, इस लिहाज से इस बार समरस्लैम का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है।WWE समरस्लैम 2019 को इस बार कनाडा के ओंटारियो के टोरोंटो शहर में आयोजित किया जाएगा। Scotiabank Arena में ये पे-पर-व्यू 11 अगस्त (भारत में 12 अगस्त) को होगा।
जब से समरस्लैम शुरू हुआ है तब से इसके मेन इवेंट में कई बड़े मैच हुए है। और कई बड़े सुपरस्टार्स का मुकाबला हुआ है। कई ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्होंने एक नहीं दो नहीं तीन से ज्यादा बार मेन इवेंट में हिस्सा लिया है। आइए जानते है ऐसे ही कुछ सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा बार मेन इवेंट मैच में हिस्सा लिया है।
जॉन सीना-6 और ब्रॉक लैसनर- 7
जॉन सीना अकेले ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा 6 बार समरस्लैम के मेन इवेंट मैच में हिस्सा लिया है। हालांकि जॉन सीना सबसे ज्यादा हार का सामना भी करना पड़ा है। साल 2006 के बाद लगातार उन्होंने छह बार मेन इवेंट मैच में हिस्सा लिया है। वहीं ब्रॉक लैसनर ने 2002, 12, 14, 15, 16, 17 और 18 के समरस्लैम में हिस्सा लिया। ब्रॉक लैसनर अब जॉन सीना ने आगे चले गए है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
अंंडरटेकर-5
अंडरटेकर ने 5 बार मेन इवेंट मैच में हिस्सा लिया है। साल 2015 में अंडरटेकर और लैसनर के बीच मेन इवेंट में आपस में मुकाबला हो चुका है। अंडरटेकर अब रिंग में कम नजर आते हैं। अंडरटेकर ने साल 1994, 1997, 1998,2008,2015 के समरस्लैम में हिस्सा लिया हैं। इसके बाद से वो अब पार्ट टाइमर की भूमिका में नजर आते हैं।
रैंडी ऑर्टन, हल्क होगन, ट्रिपल एच- 4
रैंडी ऑर्टन, हल्क होगन और ट्रिपल एच भी 4 बार समरस्लैम के मेन इवेंट मैच में हिस्सा ले चुके है। रैंडी ने साल 2003, 04, 07 और 16 में मेन इवेंट मैच में हिस्सा लिया है। हल्क होगन ने भी समरस्लैम में अपनी छाप छोड़ी है। वहीं ट्रिपल एच ने समरस्लैम में गेस्ट रैफरी की भूमिका निभाने के साथ-साथ मैच भी लड़े है।रैंडी ऑर्टन अभी स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा है। हल्क होगन और ट्रिपल एच भी अब कम नजर आते हैं।
द रॉक, ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स-3
WWE के लैजेंड माने जाने वाले द रॉक, ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स भी समरस्लैम के मेन इवेंट में तीन-तीन बार हिस्सा ले चुके है। द रॉक ने जहां 2000,2001 और 2002 में हिस्सा लिया तो वहीं शॉन माइकल्स ने 1996,2003 और 2005 में हिस्सा लिया था। इसके अलावा ब्रेट हार्ट ने भी 1992,1997 और 2010 में यहां पर हिस्सा लिया था।