रैसलमेनिया 35 अब ज्यादा दूर नहीं है। हम जैसे-जैसे इस बड़े PPV इवेंट की ओर आगे बढ़ रहे हैं WWE कम्पनी इसे शानदार बनाने के लिए प्लान कर रही है। इसके लिए जरूरी है कि WWE को हर लाइव इवेंट में अपने सभी टॉप सुपरस्टार्स की जरूरत है। लेकिन हाल ही में पिछले लाइव इवेंट में ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। WWE के 4 बड़े सुपरस्टार्स इंजरी के कारण इस लाइव इवेंट में शामिल नहीं हो पाए। ये WWE के लिए एक चिंता का विषय है क्योंकि रैसलमेनिया 35 बहुत ही नजदीक है।
जिस तरह से रॉयल रंबल से पहले WWE यूनिवर्स में काफी अटकलें लगाई जा रही थी कि रॉयल रंबल मैच में बतिस्ता, रॉक, शॉन माइकल, ट्रिपल एच जैसे बड़े सुपरस्टार्स वापसी कर सकते हैं। लेकिन सभी के अनुमानों के विपरीत ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हमें इनमें से किसी भी सुपरस्टार की वापसी देखने को नहीं मिली। बल्कि कम्पनी वर्तमान में मौजूदा सुपरस्टार्स के साथ WWE को आगे बढ़ाने में काम कर रही हैं।
ऐसे में बहुत जरूरी है कि रैसलमेनिया से पहले सभी लाइव इवेंट्स में सभी सुपरस्टार्स मौजूद रहे और एकदम फिट रहे। आइये नजर डालते हैं इन 4 बड़े सुपरस्टारों पर जो इस लाइव इवेंट चोट के कारण लाइव इवेंट में शामिल नहीं हुए:
4. बैकी लिंच
'द मैन' बैकी लिंच वर्तमान में WWE की टॉप विमेंस सुपरस्टार हैं। स्मैकडाउन लाइव को आगे बढ़ाने में बैकी लिंच ने अपनी अहम भूमिका निभाई हैं। रॉयल रंबल में विमेंस रंबल मैच में जीतकर बैकी लिंच ने एक बार फिर इसे साबित कर दिया।
इसी रॉयल रंबल मैच के दौरान उन्हें बाये पैर में बुरी तरह चोट लग गयी थी जिसका शार्लेट फ्लेयर ने फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन बैकी लिंच ने चोटिल होने के बावजूद ने शार्लेट को आखिर में एलिमिनेट कर मैच जीता।
फ़िलहाल उनकी यह इंजरी अभी भी ठीक नहीं हुई हैं। जिसकी वजह से बैकी लिंच पिछले लाइव इवेंट में शामिल नहीं हो पाई। पिछले हफ्ते रॉ में आकर जिस तरह से उन्होंने रोंडा राउजी को WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया ये फैन्स के लिए एक बड़ा ड्रीम मैच हैं। लेकिन उनकी चोट की वजह से रैसलमेनिया 35 में यह मैच संकट में पड़ सकता है। लेकिन इस बात की बहुत कम सम्भावना है।
Get WrestleMania 35 News in Hindi here