रॉ में OC vs सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का जबरदस्त रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इस मैच में चौंकाने वाली चीज हुई जब ल्यूक गेलौज़ और कार्ल एंडरसन अपनी टैग टीम चैंपिनशिपशिप हार गए। बहुत कम लोगों ने सोचा होगा कि द मैन और मॉन्स्टर अमंग मैन टाइटल जीत जाएंगे। WATCH OUT.#RAW @BraunStrowman pic.twitter.com/l2gUj7rZim— WWE (@WWE) August 20, 2019यह मैच रॉ के मेन इवेंट में हुआ था। लग रहा था कि एजे स्टाइल्स की मैच में इंटरफेरेंस की वजह से OC को जीत मिल जाएगी लेकिन हमें कुछ अलग अंत देखने को मिला। मैच के अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कार्ल एंडरसन को रनिंग पावरस्लैम लगाया और सैथ रॉलिंस ने इंटरफेयर करने वाले एजे स्टाइल्स को मारा। इसके साथ ही ब्रॉन ने पिन करके टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली।ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam 2019: पीपीवी के बैकस्टेज की 10 खास और अनदेखी तस्वीरेंरॉ में WWE ने एजे स्टाइल्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच US चैंपियनशिप मैच की घोषणा की थी। द फिनॉमिनल वन और ब्रॉन का मैच नो डिसक्वालिफिकेशन के जरिए खत्म हो गया। इसके बाद OC ने स्ट्रोमैन पर अटैक करना शुरू कर दिया, फिर रॉलिंस ने वहां आकर वायट फैमिली के पूर्व सदस्य को बचाया।That's a LOT of gold!Congratulations, @WWERollins & @BraunStrowman!!! #RAW pic.twitter.com/IC01kJxnYz— WWE Universe (@WWEUniverse) August 20, 2019कंपनी ने इसके कुछ समय बाद मेन इवेंट में रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक मैच बुक कर दिया। शुरुआत में लग रहा था कि मेन इवेंट से WWE सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की यूनिवर्सल चैंपियनशिप की फ़्यूड की शुरुआत करने वाला है। कई मौकों पर OC ने लगभग जीत हासिल कर ली थी लेकिन अंत में हमें फेस टीम की जीत देखने को मिली। देखना होगा कि आगे यह रॉ टैग टीम चैंपियंस क्या कमाल करते हैं?WWE News in Hindi, RAW, SmackDown, NXT के सभी मैचों के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं