डब्लू डब्लू ई (WWE) सर्वाइवर सीरीज का काउंटडाउन शुरु है और उससे पहले हुई स्मैकडाउन में देखने को मिला कि कंपनी किस तरह इस पीपीवी के लिए तैयार है। NXT ब्रांड ने फिर से ब्लू ब्रांड में हल्ला बोला जबकि मेन इवेंट के बाद रेड ब्रांड ने भी ब्लू ब्रांड पर अटैक करने की कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक की शील्ड भाई सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस भी भिड़ गए।ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स : 22 नवंबर, 2019दरअसल , मेन इवेंट में रोमन रेंस, शॉर्टी जी और अली की टीम को कॉर्बिन, रुड और डॉल्फ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद रोमन रेंस रिंग में खड़े थे। तभी सैथ रॉलिंस का म्यूजिक बजता है और वो रेड ब्रांड के साथ आते हैं। इस दौरान रॉलिंस रिंंग में अकेले आते हैं और रोमन रेंस लड़ने लगते हैं। फिर ब्लू ब्रांड, रेड ब्रांड की लड़ाई होती है जबकि येलो ब्रांड ने इस आग में घी का काम किया।Team #WWERaw is SWARMING the ring!#SmackDown @WWERollins pic.twitter.com/FeJkrY76eN— WWE (@WWE) November 23, 2019खैर, साफ हो गया है कि सर्वाइवर सीरीज के लिए कोई भाई कोई दोस्त नहीं है। अब देखना होगा कि सर्वाइवर सीरीज में किस टीम की जीती होती है। ये पीपीवी भारत में 25 नवंबर को टेन नेटवर्क पर सुबह 5:30 बजे से लाइव देखा जा सकता है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं