Survivor Series पीपीवी की शुरुआती ही काफी शॉकिंग रही थी। WWE ने शुरुआत ही मेंस एलिमिनेशन मैच से की थी। मैच के दौरान टीम Raw का दबदबा रहा और सबसे पहले सैथ रॉलिंस ने खुद को जानबूझकर एलिमिनेट कराया। इसके बाद धीरे-धीरे केविन ओवेंस, ओटिस और किंग कॉर्बिन भी एलिमिनेट हो गए।
ये भी पढ़ें:- Survivor Series 2020: सैथ रॉलिंस ने धोखा देते हुए सभी को चौंकाया, मेंस एलिमिनेशन मैच में SmackDown की शर्मनाक हार
इस दौरान टीम Raw का कोई भी सुपरस्टार एलिमिनेट नहीं हुआ। अंत में जे उसो ने अपने ब्रांड को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो अकेले ही 5 सुपरस्टार का सामना नहीं कर सकते थे। इसके चलते Raw को काफी आसानी से जीत मिली। फैंस इस मुकाबले की बुकिंग से काफी निराश नजर आए और सैथ रॉलिंस के बर्ताव को देखकर भी सभी चौंक गए। रोमन रेंस ने भी निराशा जताई।
आइये इस मुकाबले को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं जानते हैं।
Survivor Series में मेंस एलिमिनेशन मैच को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:
(विंस ने SmackDown को मेंस सर्वाइवर सीरीज मैच आसानी से हारने के लिए बुक किया क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप Fox पर अकेले ऐतिहासिक लूजर नजर नहीं आएं।)
(क्या WWE अभी भी Raw ब्रांड को बेहतर बताना चाहता है? उन्होंने SmackDown को मेंस मैच में कचरे की तरह दिखाया।)
(सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस, ओटिस के पहले एलिमिनेट हो गए? क्या मजाक था।)
(इस साल मेंस Survivor Series मैच को देखने के बाद प्रतिक्रियाएं होगी, इस कचरे को किसने बुक किया?)
(टीम Raw के सदस्य पहले बच्चों की तरह लड़ते थे और फिर SmackDown के सदस्यों को बुरी तरह हरा दिया। दुनिया में क्या हो रहा है.....)
(मुझे यकीन है कि हम सैथ रॉलिंस को Survivor Series के बाद नहीं देखेंगे।)
(मेंस एलिमिनेशन टैग मैच लंबे समय में सबसे खराब 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच था। ये काफी खराब था।)
(काफी खराब बुकिंग। Raw का SmackDown को मैच में बुरी तरह हराने का कारण क्या था? सैथ रॉलिंस का एलिमिनेशन अच्छा था लेकिन बाकि सब खराब था।)
(सैथ रॉलिंस प्रोफेशनल नहीं है।)
(SmackDown के रक्षक सैथ रॉलिंस सबसे पहले एलिमिनेट हो गए।)
ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series रिजल्ट्स LIVE: 22 नवंबर, 2020