WWE Survivor Series: ब्रॉक लैसनर के खिलाफ एजे स्टाइल्स की जीत होने के 5 बड़े कारण

match for survivor series

18 नवम्बर(भारत में 19 नवंबर) को कैलिफोर्निया के स्टेपल्स सेंटर में होने वाली WWE सर्वाइवर सीरीज में दूसरी बार ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स एक दूसरे के आमने सामने होंगे। ये शो 2018 का WWE का बेस्ट मैच माना जा रहा है क्योंकि इसमें कंपनी के दोनों तरह के चैंपियन एक दूसरे से भिड़ेंगे।

पिछली बार जब दोनों एक दूसरे के आमने सामने थे तब ब्रॉक लैसनर ने एजे स्टाइल्स को अपनी एक F-5 के साथ हरा दिया था। इन दोनों के बीच हुआ मैच बेहतरीन साबित हुआ था। एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर दोनों ही अपने अपने क्षेत्र के वर्ल्ड चैंपियन हैं और इनके बीच मुकाबला बेशक देखने लायक होगा। आइये उन कारणों पर नज़र डालते हैं जो बताते हैं कि क्यों ये मैच एजे स्टाइल्स को जीतना चाहिए।

#4 सीएम पंक के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए स्टाइल्स को मोमेंटम चाहिए।

Enter caption

सीएम पंक के पास 434 दिनों तक का WWE चैंपियन बनने का रिकॉर्ड हैं। एजे स्टाइल्स के पास उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है क्योंकि वे इस माइलस्टोन के बहुत करीब हैं और एजे स्टाइल्स, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ इस मैच में जीत हासिल करते हैं तो वे जनवरी 2019 में सीएम पंक के रिकॉर्ड को तोड़कर WWE के मॉर्डन एरा इतिहास में सबसे लम्बे समय तक WWE चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

WWE की खबरें, अफवाहें, फीचर और स्लाइड्स पढ़ने के लिए क्लिक करें

#3 स्टाइल्स के करियर में उनके पास कोई यादगार जीत नहीं है

survivor series 2017

एजे स्टाइल्स के WWE में बेहतरीन 3 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन उन्हें करियर की सबसे बड़ी जीत मिलना अभी बाकी है। देखा जाए तो उनकी अभी तक की सबसे बड़ी जीत समरस्लैम 2016 में जॉन सीना के खिलाफ है। इन सब के विपरीत उन्हें हमेशा जिंदर महल, शिंस्के नाकामुरा, रुसेव, डेनियल ब्रायन के खिलाफ ही मैच मिलते रहे। इन सब पर मिली जीत भी उनके लिए वो बड़ी जीत नहीं बन सकती जो उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जीतकर मिलेगी।

सभी इस बात को जानते हैं कि स्टाइल्स अपनी जनरेशन के बेहतरीन रैसलरों में से एक हैं और वो अपने करियर को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं अगर वे ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जीतते हैं।

#2 ब्रॉक जीतकर अपने टाइटल के महत्व को कम कर देंगे।

universal champion lensar

स्टेफनी मैकमैहन के प्रोमोज और PPV से ये साफ़ तौर पर स्पष्ट हो चुका है कि रॉ, WWE का "A" कैटेगरी शो है। रॉ के पास WWE चैंपियनशिप होने के बावजूद स्मैकडाउन, रॉ से ज्यादा पीछे नहीं है और कंपनी का "B" कैटेगरी शो बना हुआ है।

ब्रॉक लैसनर, एजे स्टाइल्स को हरा देते हैं मतलब रेड ब्रांड चैंपियन, ब्लू ब्रांड चैंपियन को हरा देता है तो ब्रॉक लैसनर एक तरह से WWE के मुख्य चैंपियनशिप के महत्व को कम कर देंगे क्योंकि रॉ कंपनी का "A" कैटेगरी शो है और इस तरह से रॉ की चैंपियनशिप का महत्व कम हो सकता है।

#1 अब ब्रॉन स्ट्रॉमन के चैंपियन बनने का समय है।

strawman

अब ब्रॉन स्ट्रॉमन के यूनिवर्सल चैंपियन बनने का समय है और सीधे तौर पर कहां जाए तो ब्रॉन स्ट्रॉमन को क्राउन ज्वेल मैच में ब्रॉक लैसनर के सामने कंपनी द्वारा ठग लिया गया।

इस बार ब्रॉन स्ट्रॉमन सभी की पहली पसंद थे कि वे ही यूनिवर्सल टाइटल जीतेंगे लेकिन सभी को धक्का लगा जब ब्रॉक लैसनर दोबारा यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। इस मैच में बैरन कार्बिन द्वारा किया गया प्री-मैच अटैक का ब्रॉक लैसनर ने फायदा उठाया और ब्रॉन स्ट्रॉमन को एक के बाद एक F-5 मारकर जीत हासिल कर ली।

लेकिन सभी को उम्मीद है कि ब्रॉन स्ट्रॉमन जल्द ही यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम कर लेंगे और सर्वाइवर सीरीज में एजे स्टाइल्स, ब्रॉक लैसनर को हराकर अपनी एक बेहतरीन जीत भी पा सकते हैं, जिनकी उनको सख्त जरूरत है और इसी के साथ एजे स्टाइल्स, ब्रॉन स्ट्रॉमन को एक बेहतरीन स्टेज दे सकते हैं ब्रॉक लैसनर को हराने के लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now