WWE सर्वाइवर सीरीज़ लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरने में कामयाब हुई। शो के बारे में जिस तरह से लंबे समय से चर्चा चल रही थी, उसके बाद शो लोगों की आशाओं के न्याय करने में सफल हुआ। पूरा शो ड्रीम मैचों से भरपूर था क्योंकि रॉ और स्मैकडाउन के बड़े सुपरस्टार्स आमने-सामने थे।
यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन की चुनौती को स्वीकार किया और एक कांटे की टक्कर में ब्रायन को हरा दिया। रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी जैसे तैसे शार्लेट के सामने टिक गयी।
कुल मिलाकर रॉ ने स्मैकडाउन पर अपना दबदबा बनाकर रखा। स्मैकडाउन के भी रैसलर को आज जीत नहीं मिल सकी और नतीजतन सर्वाइवर सीरीज़ का स्कोर रहा रॉ-6 और स्मैकडाउन-0। रैसलिंग के इस बड़े इवेंट में रॉ ने स्मैकडाउन के खिलाफ जीत का छक्का लगा दिया।
और हमेशा की तरह अब हम आपको बताने जा रहे हैं शो की अच्छी-बुरी बातें और ग्रेडिंग।
#1 अच्छी बात: मेन इवेंट मैच
जब ब्रॉक लैसनर और डेनियल ब्रायन के मैच की घोषणा हुई थी तब लोगों को लगा था कि शायद इस मैच में ज़्यादा दम नहीं होगा। मैच की शुरुआत देखकर भी यहीं लग रहा था कि ये एक फ्लॉप-शो से ज़्यादा कुछ नहीं नहीं होगा। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बड़ा लैसनर और ब्रायन के इस मैच में दम भर गया।
लोगों की उम्मीद से कई ज़्यादा बढ़कर, दोनों रैसलर्स ने एक दूसरे को कड़ी चुनौती दी। शुरुआत में मैच लैसनर की ओर एक-तरफ़ा झुका हुआ था। अनाउंसर्स ने भी अपना काम बखूबी निभाया जब उन्होंने ब्रायन के फैंस के सामने ब्रायन के लैसनर द्वारा बुरे तरीके से मार खाने की बात कहीं। लेकिन ब्रायन के इतिहास की बदौलत फैंस जानते थे कि वो वापसी करेंगे और उन्होंने लो-ब्लो के साथ वापसी कर मैच को मज़ेदार बना दिया।
अंत में ब्रॉक लैसनर की जीत हुई। लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं कि इस मैच का नतीजा कुछ भी हो सकता था।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
#1 बुरी बात: क्लीन स्वीप
इस बात में कोई दोहराये नहीं कि रॉ के स्मैकडाउन के सामने 6-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब बहुत सारी नई और मनोरंजक स्टोरीलाइन बनेंगी। फैंस के लिए शायद इस बात को हज़म कर पाना ज़रा मुश्किल होगा। स्मैकडाउन की इतनी बुरी हार ज़्यादातर लोगों के गले से नहीं उतरेगी। इस बात कि क्या गारंटी है कि इतना एक-तरफ़ा स्कोर देखने के बाद लोग अगले साल इस इवेंट में दिलचस्पी दिखाएंगे।
अगर ये स्कोर 4-2 या फिर 5-1 भी होता तो भी लोगों के जुड़े रहने की संभावना हो सकती थी और साथ ही इसके बाद स्मैकडाउन की स्टोरीलाइन भी रोमांचक हो जाती। अगर स्कोर 5-1 भी रहता तो रॉ में उस रैसलर को अच्छे से सज़ा दी जा सकती थी जिसने स्मैकडाउन की ओर से जीत हासिल की होती।
#2 अच्छी बात: राउजी बनाम फ्लेयर
सभी लोग सर्वाइवर सीरीज़ में बैकी लिंच बनाम रोंडा राउजी का मैच देखना चाहते थे। लेकिन अंत समय में बैकी लिंच चोट के चलते सर्वाइवर सीरीज़ से बाहर हो गयी। इसकी बाद राउजी के साथ शार्लेट फ्लेयर के मैच की घोषणा हुई। और मैच के शुरुआत में भी शार्लेट ने ये साबित कर दिया कि क्यों उन्हें WWE में दुनिया की सबसे मनोरंजक रैसलर्स में से एक कहा जाता है।
अंत में शार्लेट का हील बनना भी सबको चौंकाने वाला था। इसके बाद दोनों महिला रैसलर्स में एक नई दुश्मनी पैदा हो गयी है जोकि लोगों को आगे चलकर देखने को मिल सकती है, शायद अगले साल एवोल्यूशन में इनका सामना हो सकता है। इस मैच में कोई ठोस विजेता नहीं था। लेकिन शार्लेट के डिसक्वॉलिफिकेशन के चलते रोंडा राउजी ने मैच जीत लिया।
#2 बुरी बात: किक ऑफ शो के विजेता का ना गिना जाना
बहुत से लोग घंटों तक अपने अपने टीवी के सामने और स्टेडियम में बैठे रहे होंगे। ख़ासतौर पर PPV इवेंट्स के लिए मानों लोग अपनी ज़िन्दगी के कुछ घंटें केवल WWE को ही दे देते हैं। चार घंटे से भी ज़्यादा चली सर्वाइवर सीरीज़ में 2 घटने का एक किक-ऑफ़ शो भी शामिल था।
हमने अभी ही आपको बताया कि रॉ ने स्मैकडाउन के ऊपर क्लीन स्वीप किया लेकिन ये पूरा सच नहीं है। एक सच ये भी है कि स्मैकडाउन लाइव ने भी एक मैच जीता। और वो मैच था किक-ऑफ शो। लेकिन लोगों को बाद में ये पता चला कि उस मैच के विजेता को टैली में नहीं गिना जाएगा।
#3 अच्छी बात: लाजवाब 205 लाइव मैच।
मुस्तफा अली अपने आप में एक शानदार रैसलर हैं। सर्वाइवर सीरीज़ में उनका और बडी मर्फी का मैच शानदार था। दोनों रैसलर्स ने इतने बड़े मंच के साथ न्याय किया। दोनों रैसलर्स ने ऐसा परफॉर्मेंस दिया जिसे सालों तक याद रखा जा सकता है। दोनों रैसलर्स जानते थे कि सारी दुनिया की नज़रें उनपर टिकी हैं और दोनों दिग्गजों ने अपनी छाप छोड़ने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा।
बहुत से 205 लाइव के परफॉर्मर्स इस वक़्त मेन रोस्टर्स के रैसलर्स के साथ काम कर रहे हैं। इन सुपरस्टार्स को आगे चलकर स्मैकडाउन और रॉ के रैसलर्स के साथ मिक्स होता देखना और भी ज़्यादा मनोरंजक होगा। ज़रा सोचिये क्या होगा अगर आपको भविष्य में एजे स्टाइल्स बनाम मुस्तफा अली का एक मैच देखने को मिले। यकीनन ऐसे मैचों से WWE को भी बहुत फायदा होगा।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
#3 बुरी बात: मैचों के लिए नहीं बन पाया माहौल
सर्वाइवर सीरीज़ के लिए माहौल बनाने के लिए WWE के पास बिल्कुल समय नहीं था। इस बात को याद रखिये कि Crown Jewel को गुज़रे हुए अभी एक महीने भी नहीं गुज़रा है। सर्वाइवर सीरीज़ के लिए माहौल ना बन पाने की वजह से सैथ रॉलिंस बनाम शिंस्के नाकामुरा जैसे बड़े मैचों के लिए जिस तरह का माहौल तैयार होना चाहिए था वैसे नहीं हो पाया । यही कारण था की टैग टीम चैंपियन बनाम टैग टीम चैंपियन (ऑथर्स ऑफ़ पेन बनाम द बार) को भी इतनी सुर्खियां नहीं मिल पाई।
#4 अच्छी/ बुरी बात: नाया जैक्स का जीतना
हम बात कर रहे हैं नाया जैक्स की जिनके कारण बैकी लिंच चोट का शिकार हो गयी और सर्वाइवर सीरीज़ से बाहर हो गयी। नाया जैक्स 5-ऑन-5 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच में अंत तक टिकी रहीं। शायद ऐसा रोंडा राउजी से उनके अगले मैच से पहले उन्हें मज़बूत दिखाने के लिए किया गया।
बहरहाल ऐसा भी हो सकता था कि साशा या बेली के लिए ये जीत नाया से ज़्यादा बड़ी होती क्योंकि दोनों रैसलर्स पिछले कुछ समय में ज़्यादा कुछ ख़ास नहीं कर पाई हैं।