हाल में ही WWE ने 2020 के टॉप 25 मैच की घोषणा की है। इस लिस्ट में एजे स्टाइल्स और अंडरटेकर के बीच हुए बोनयार्ड मैच को शामिल किया गया है। इसके अलावा इस लिस्ट में WWE सर्वाइवर सीरीज में हुए रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का मैच को भी शामिल है। WWE ने कई अच्छे मैचों को शामिल भी नहीं किया है, जिसमें पोर्टलैंड में हुए NXT नार्थ अमेरिकन चैंपियनशिप का भी मैच शामिल है। इस मैच में डोमिनिक डाइजाकोविच का सामना कीथ ली से हुआ था।
टी-बार ने WWE को लेकर जाहिर किया गुस्सा
इस मैच को लिस्ट में जगह ना मिलने पर डोमिनिक डाइजाकोविच ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने इस लिस्ट को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है-
WWE मेरा इतिहास मिटाना चाहता है। मैं इसके लिए उन्हें दोष नहीं देना चाहता हूं। लेकिन इसके बाद हम जो करते है, उसके लिए भी वो हमे ही दोष देते हैं। "
ये भी पढ़े: WWE लैजेंड अंडरटेकर को लेकर एजे स्टाइल्स ने दिया बड़ा बयान
गौरतलब है कि पोर्टलैंड में हुए NXT टेकओवर के इस मैच में डोमिनिक को अपना टाइटल कीथ ली के खिलाफ हारना पड़ा था। लेकिन इस मैच को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। कई फैंस का मानना है कि ये WWE का इस साल का सबसे अच्छा मैच था और दोनों ही स्टार्स इस तारीफ के हक़दार हैं।
ये भी पढ़े: WWE लैजेंड अंडरटेकर को लेकर एजे स्टाइल्स ने दिया बड़ा बयान
आप को बता दें कि मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही वो रेट्रीब्यूशन ग्रुप में शामिल हो गए हैं। इस ग्रुप में शामिल होने के बाद उनका नाम टी-बार हो गया है। वहीं मेन रोस्टर में डेब्यू करने से पहले उन्हें NXT में एक यादगार रन मिला था। इस दौरान वो कई हाईप्रोफाइल मैच और फ्यूड का हिस्सा भी रहे थे।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो अगले कुछ सालों में रिटायर हो सकते हैं
इसके अलावा उन्होंने NXT में नार्थ अमेरिकन चैंपियनशिप भी जीती थी। हालांकि इसके बाद भी मेन रोस्टर में उन्हें कोई ख़ास पुश नहीं मिला है। ऐसे में हम उम्मीद करते है कि WWE उन्हें आने वाले समय एक पुश दे सकता है।