हाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार ल्यूक हार्पर(Luke Harper) का निधन हो गया है। पूरा रेसलिंग जगत ये खबर सुनकर सदमे में आ गया था। रेसलिंग कम्यूनिटी में लोग इसे 'साजिश' बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी तमाम लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं। फिलहाल WWE सुपरस्टार टी-बार(T-BAR) ने इन लोगों को धमकी दी है।ये भी पढ़ें:- WWE 'किस्से कहानियां': जब जॉन सीना को 159 किलो के भारी-भरकम सुपरस्टार के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में मिली थी चौंकाने वाली जीतWWE सुपरस्टार टी-बार ने कही बड़ी बातदरअसल सोशल मीडिया पर जिस तरह की बातें पूर्व WWE सुपरस्टार के निधन पर की जा रही है उससे उनकी फैमिली काफी आहत हो रही है। इस चीज के खिलाफ टी-बार ने आवाज खड़ी कर दी है। ट्विटर पर उऩ्होंने अपनी बात रखी। ल्यूक हार्पर के आकस्मिक निधन से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। उनके निधन पर तमाम तरह की बातें कही जा रही है। इस बात पर गुस्सा होकर टी-बार ने धमकी दी है। ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा हार मिली हैं: 6 फुट 8 इंच के तगड़े सुपरस्टार ने किया निराशIf you are a wrestling personality and you decide you have a hot take that disrespects the Huber family, do me a favor. Take your conspiracy theory, and go F yourself with it.— T-BAR (@TBARRetribution) January 3, 2021टी-बार ने जो लिखा है उससे कई फैंस सहमत भी है। काफी गुस्से में टी-बार नजर आए हैं। ल्यूक हार्पर की फैमिली ये बात कह चुकी हैं कि उनकी मौत कोविड से नहीं हुई है। लेकिन कई लोग ये कह रहे हैं कि उनका निधन कोविड के चलते हुआ है। ल्यूक हार्पर की पत्नी ने भी इंस्टाग्राम पर इस बात को क्लियर किया था। बाद में कैश व्हिलर ने रीट्वीट इसे किया।pic.twitter.com/TtwQxtLESK— CASH (@CashWheelerFTR) December 30, 2020कोविड के चलते इससे पहले कई सुपरस्टार्स निशाने में आ चुके हैं। खासतौर पर वो जो रिंग में परफॉर्म कर रहे हैं। ये बात क्लियर हो चुकी हैं कि ल्यूक हार्पर की मौत इससे नहीं हुई है। लेकिन कई लोग अब उनकी फैमिली को निशाना बना रहे हैं। और इसे साजिश बता रहे हैं। टी-बार ने सही समय पर सटीक मैसेज इन लोगों को दिया है। इस आकस्मिक निधन से वैसे सभी लोग दुखी है और किसी को समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा अचानक कैसे हो गया। सभी लोग ये चाहते हैं कि ल्यूक हार्पर के परिवार को कोई दिक्कत ना हो। टी-बार के इस ट्वीट को काफी फैलाया जा रहा है ताकि लोगों को समझ आ जाए। फैंस ने टी-बार की काफी तारीफ इस चीज को लेकर की है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।