इस साल का TLC पीपीवी कुछ दिनों के अंदर होने वाला है। इस शो के लिए बिल्डअप शुरू हो गया है। जैसा की सभी को पता है इस पीपीवी में कई तहर के हथियार इस्तेमाल किए जाते हैं। कुछ ऐसा ही इस बार भी होगा।
इस तरह के मुकाबले WWE फैंस को काफी पसंद आते हैं लेकिन उनमें से कुछ को ही पता है कि ये हथियार किस चीज के बनते हैं और किसका इस्तेमाल करने से सबसे ज्यादा दर्द होता है।
आइए जानते हैं ये हथियार किस तरह की चीजों से बनते हैं और कौन सा हथियार सबसे ज्यादा खतरनाक होता है।
#3 टेबल्स
WWE के अंदर टेबल्स काफी पतली लकड़ी से बनी हुई होती हैं। इस कारण कई टेबल्स हमला होने से पहले भी टूटती हुई दिखी हैं।
इन टेबल्स को ऐसा इसलिए बनाया जाता है ताकि रेसलर को ज्यादा जोर लगाते हुए हमला ना करना पड़े और आसानी से इन्हें तोड़ा जा सके। टेबल्स WWE के सबसे कमजोर हथियारों में से एक है और इस कारण इनका इस्तेमाल बिग शो जैसे रेसलर्स नहीं कर सकते हैं। इन टेबल्स को काफी कमजोर लकड़ी से बनाया जाता है और इस कारण इनपर ज्यादा वजन नहीं डाला जा सकता है वरना टेबल टूट जाएंगी।
टेबल्स के बीच वाला हिस्सा सबसे कमजोर होता है और इसलिए रैसलर्स यही पर हमला करते हुए नजर आते हैं। इससे टेबल्स को आसानी से तोड़ा जा सकता है वो भी मुक़ाबलों को शानदार दिखाते हुए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं