#2 लैडर्स
रेसलिंग में लैडर्स का इस्तेमाल करना काफी खतरनाक होता है। एक रेसलर को इसका इस्तेमाल करने से गंभीर चोट भी लग सकती है। लेकिन WWE अपने रेसलर्स का बहुत ख्याल रखती है और इस कारण कंपनी में दिखाई जाने वाली लैडर्स अलग तरह से बनी हुई होती हैं।
रेसलिंग मैच में इस्तेमाल किए जानी वाला ये हथियार स्टील का बना होता है लेकिन कंपनी ने इसमें थोड़े बदलाव किए हैं। पूरी स्टील से बनने के बजाय ये लैडर्स अंदर से खोखली होती हैं जिसके कारण ये काफी हल्की होती हैं और हमला करने के बाद इनका प्रभाव भी काफी कम होता है।
लेकिन लैडर्स का इस्तेमाल रेसलर्स उस पर चढ़के हमला करने के लिए करते हैं और ये काफी खतरनाक हो सकता है। अगर रेसलर गलत तरह से नीचे गिरता है तो उसकी गर्दन, हाथ और पैर में चोट लग सकती है। लेकिन WWE रेसलर्स इस काम को काफी तरह से कर लेते हैं।