"John Cena काफी लकी हैं" - पूर्व WWE दिग्गज ने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को ब्लॉकबस्टर मूवी का हिस्सा बनने के लिए दी बधाई

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना

John Cena: WWE हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग (Teddy Long) ने हाल ही में जॉन सीना (John Cena) के Barbie मूवी में कैमियो अपीयरेंस के लिए उन्हें बधाई दी। बता दें, Barbie साल 2023 की सबसे सफल मूवीज में से एक है। जॉन सीना ने भी द रॉक (The Rock) के नक्शे-कदम पर चलते हुए हॉलीवुड में काफी सफलता पाई है।

जॉन सीना Fast & Furious जैसी फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनने के अलावा अपने टीवी शो Peacemaker को लीड कर चुके हैं। बता दें, जॉन सीना ने ग्रेटा गर्विग की ब्लॉकबस्टर मूवी Barbie में केनमेड का किरदार निभाया था। हालांकि, इस फिल्म में जॉन सीना का स्क्रीन टाइम लिमिटेड था लेकिन उनके इस अनोखे लुक की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की गई थी।

Sportskeeda के The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर होस्ट माइक डेविस से बात करते हुए दिग्गज टेडी लॉन्ग ने जॉन सीना द्वारा Barbie मूवी में निभाए किरदार के लिए उन्हें शाउटआउट दिया। टेडी लॉन्ग ने कहा-

"और मुझे यह कहने दें, मैं जॉन सीना को एक बड़ा शाउटआउट देना चाहता हूं। उन्हें Barbie मूवी में कैमियो करने का मौका मिला था और उन्हें हॉलीवुड जॉइन किए हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। जब आप हॉलीवुड में टॉप पर पहुंचते हैं तो आपको भुगतान नहीं करना होता है। उन्होंने हॉलीवुड में कोई भुगतान नहीं किया था। इसलिए मैं कहूंगा कि जॉन सीना लकी हैं कि उन्हें उस मूवी में काम करने का मौका मिला। आपको बहुत-बहुत बधाई।"
youtube-cover

जॉन सीना ने हाल ही में भारत में हुए WWE Superstar Spectacle 2023 में परफॉर्म किया था

हॉलीवुड में चल रही हड़ताल के बीच जॉन सीना ने WWE में फुल-टाइमर के रूप में वापसी कर ली है। जॉन सीना हाल ही में भारत के हैदराबाद शहर में हुए Superstar Spectacle 2023 इवेंट का भी हिस्सा बनते हुए दिखाई दिए थे। इस शो के मेन इवेंट में जॉन सीना ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर टैग टीम मैच में जियोवानी विंची & लुडविग काइज़र को हराया था

इस मैच के बाद जॉन सीना भावुक हो गए थे और उन्होंने खुलासा किया था कि वो हमेशा से ही भारतीय फैंस के सामने कम्पीट करना चाहते थे। बता दें, जॉन सीना इस हफ्ते SmackDown में ग्रेसन वॉलर के टॉक शो का हिस्सा बनने वाले हैं

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications