38 साल के WWE रेसलर की बहन ने अपने भाई को Roman Reigns के खिलाफ एक और टाइटल मैच देने की भरी हुंकार, दिया बड़ा बयान 

Pankaj
WWE सुपरस्टार की बहन ने दिया बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार की बहन ने दिया बड़ा बयान

Roman Reigns: टेल रनल्स (Teil Runnels) अपने भाई कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ एक और मुकाबला देखना चाहती हैं।

अमेरिकन नाइटमेयर ने 2023 मेंस रॉयल रंबल मैच जीतने के बाद WrestleMania 39 में द ट्राइबल चीफ को उनके टाइटल के लिए चुनौती दी थी। हालांकि वह इवेंट में जीतने के लिए पसंदीदा थे, सोलो सिकोआ की कुछ समय पर सहायता के कारण अंततः रेंस ही टॉप पर आए। रेंस ने अपने टाइटल को रिटेन कर लिया था। मुकाबले के बाद कोडी रोड्स के चेहरे का भाव यह बताने के लिए काफी था कि वह कितने परेशान थे।

Sportskeeda Wrestling के बिल एप्टर के साथ बातचीत में, टेल रनल्स ने उल्लेख किया कि वह अपने भाई, कोडी और रोमन रेंस के बीच एक और मैच देखने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने बताया कि चूंकि टेबल के प्रमुख ने सिकोआ की दखलअंदाजी के कारण स्पष्ट जीत हासिल नहीं की थी, इसलिए कोडी रोड्स को टाइटल के लिए एक और मौका मिलना चाहिए।

मुझे निश्चित रूप से ऐसी आशा है। मुझे लगता है कि वह चुनौती थी। क्या आप इस मोमेंटम को जारी रख सकते हैं? क्या आप जारी रख सकते हैं? लेकिन मुझे लगता है कि रोमन ने सोलो के साथ क्लीन जीत नहीं हासिल की, इसलिए मुझे लगता है कि वह इसमें एक और सफलता के हकदार हैं।

youtube-cover

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स ने रोमन रेंस के खिलाफ मिली हार पर कही थी बड़ी बात

हाल ही में My Mom’s Basement को कोडी रोड्स ने अपना इंटरव्यू दिया था। वहां पर उन्होंने बताया था कि रेंस से हारने के बाद उन्हें कैसा लगा था। उन्होंने कहा था,

मैं वहां रिंग में अपने हाथों को घुटनों पर रखकर बैठा था और आप मुझे अपने आप से कहते हुए देख सकते हैं, मैंने मौखिक रूप से खुद से उठने के लिए कहा था। और केवल एक चीज जो मैंने WrestleMania के मेन इवेंट में होने से सीखी, वह मुझे पता है हर कोई कह रहा था, 'हे भगवान, WrestleMania मेन इवेंट। सबसे कठिन मैच, ओह आपके पिता ने कभी ऐसा नहीं किया, ये सब बातें।
एकमात्र चीज जो मैंने सीखी वह अच्छी थी, मुझे वापस आना था। मुझे वापस आना था और मुझे जीतना था। मैं इसे नहीं कह सकता, मुझे जीतना ही था। वह कड़वा मीठा था, मेरा मतलब है कि किसी भी चीज से ज्यादा कड़वा। एकमात्र चीज जो थी मैं फैंस को देखने की कोशिश कर रहा था और उन्हें बता रहा था कि यह ठीक होगा। WrestleMania 39 में यह एक बहुत ही तनावपूर्ण, अजीब, ठंडा अहसास था इसलिए यह शायद WrestleMania 40 के लिए एक अलग अहसास होने के अवसर खोलता है।

youtube-cover

खैर मेनिया के तुरंत बाद कोडी की राइवलरी ब्रॉक लैसनर के साथ शुरू हुई थी। दोनों के बीच तीन मुकाबले हुए। दो कोडी ने और एक लैसनर ने जीता। दोनों के बीच अंतिम मुकाबला हाल ही में SummerSlam में हुआ था। वहां पर कोडी ने जीत हासिल की थी।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now