ट्रिपल एच बनाम कैक्टस जैक (मिक फोली): नो वे आउट, 27 फरवरी 2000
Ad

7 फरवरी 2000 में नो वे आउट पीपीवी में ट्रिपल एच और कैक्टस जैक हैल इन ए सैल मुकाबले में शामिल हुए। इससे पहले एक महीने पहले हुए रॉयल रंबल में इनके बीच मुकाबला हो चुका था।
हैल इन ए सैल मुकाबले में दोनों ही सुपरस्टार्स का खतरनाक अवतार देखने को मिला। मुकाबले में स्टील चेयर, स्लेजहैमर और बार्बेड तार का भी यूज किया गया। इस मुकाबले के दौरान सुपरस्टार्स खून से भीग गए थे। दोनों सुपरस्टार्स के चेहरे को देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मुकाबला कितना खतरनाक हुआ होगा।
Edited by विजय शर्मा